जम्‍मू के रूपनगर और नानक नगर में इस हफ्ते दो मंदिरों को कथित तौर पर ‘अपवित्र’ करने की घटनाओं के बीच एक 21 साल के युवक की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक, इस युवक पर आरोप था कि दो साल पहले उसने त्र‍िकता नगर इलाके में एक शिव की मूर्ति पर गोली चलाई थी। उसकी लाश गुरुवार को चावधी इलाके स्‍थ‍ित उसके घर में मिली।

युवक का नाम सैयद शाह बुखारी था। वो नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता और पूर्व एमएलए मुश्‍ताक बुखारी का भतीजा था। उसके पिता का नाम डॉ मुमताज बुखारी है। सैयद अपने बिस्‍तर पर मृत मिला। उसके नाक और मुंह पर खून क अंश पाए गए। सैयद एक प्राइवेट कॉलेज में कानून के तीसरे साल की पढ़ाई कर रहा था।

चन्‍नी पुलिस स्‍टेशन के एसएचओ सज्‍जाद हैदर ने कहा कि मौत का कारण जानने के लिए जांच की जा रही है। हैदर ने यह भी कहा कि पुलिस ने सैयद के नौकर यासिर शहंशाह को हिरासत में लिया है। डॉ बुखारी का कहना है कि डॉक्‍टरों ने उनके बेटे की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताई है। हालांकि, उन्‍होंने किसी तरह की ‘गड़बड़ी’ का भी अंदेशा जताया। एसएचओ हैदर ने कहा कि फोरेंसिक एक्‍सपर्ट शुक्रवार को सैयद के घर पहुंचे।