उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बरामद किए गए गोमांस को गायब करने के मामले में SSP सतपाल अंतिल ने बेहद सख्त कार्रवाई की है। जांच में पुलिस कर्मियों की लापरवाही साबित होने के बाद थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने कुछ और पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर गोमांस से भरी गाड़ी पकड़ी थी। पुलिस कर्मियों को इस मामले में कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने गोमांस को मिट्टी में दबा दिया और गाड़ी को कहीं छुपा दिया।
निलंबित पुलिसकर्मियों में SHO मनोज कुमार, चौकी प्रभारी अनिल तोमर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। निलंबन की यह कार्रवाई बुधवार को हुई है।
किस बात को लेकर उखड़े हुए हैं योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद? मनाने में जुटी BJP
कार छोड़कर भाग गए लोग
यह घटना सोमवार रात करीब 1:45 बजे उमरी सब्जीपुर के जंगल में उस वक्त हुई, जब यूपी डायल 112 पीआरवी पुलिस ने एक संदिग्ध कार को देखा लेकिन कार सवार भाग निकले।
पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों ने ग्रोथ सेंटर चौकी प्रभारी अनिल तोमर को मामले के बारे में जानकारी दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने SHO मनोज कुमार को सूचना दी। SHO अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और इसके बाद कार की जांच की गई तो उसमें मांस था।
पाकबड़ा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के बजाए बिना किसी को सूचना दिए गड्ढा खुदवा कर मांस को दबा दिया। जांच करने के बाद मिट्टी में दबाया गया मांस निकलवाया गया। सैंपल लिया गया।
SSP ने मामले का पता चलने पर पाकबड़ा इंस्पेक्टर मनोज कुमार को फटकार लगाई और जांच के लिए टीम का गठन कर दिया। पशु चिकित्सकों की जांच में यह मांस गोमांस ही निकला। इसके बाद SSP ने निलंबन की कार्रवाई की।