गुजरात के शहर अहमदाबाद में रविवार सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने फिल्म एक्टर शाहरुख खान की कार पर पथराव किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। घटना के वक्त कार में शाहरुख खान मौजूद नहीं थे। बता दें कि वे यहां अपनी फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग के लिए आए हैं। इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में भी हुई है।
बता दें कि शाहरुख खान उस वक्त आलोचनाओं का शिकार हो गए थे, जब उन्होंने देश में कथित तौर पर असहिषणुता बढ़ने के विरोध में साहित्यकारों द्वारा अवॉर्ड वापस किए जाने का समर्थन किया था। जन्मदिन पर दिए एक इंटरव्यू से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि इसका असर उनकी फिल्म दिलवाले पर भी पड़ा। कई दक्षिणपंथी संगठनों ने उनकी फिल्म का बायकॉट करने का आह्वान किया। बाद में खबरें आईं कि शाहरुख की इस फिल्म ने उतना बिजनेस नहीं किया, जितना की उम्मीद की गई थी। बाद में शाहरुख ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी। इसके बाद, वे राजनीतिक मामलों पर बयान देने से बचते नजर आए।
Unknown persons pelted stones at Shahrukh Khan’s car in Ahmedabad in early morning hrs. Actor wasn’t present in his car at time of incident.
— ANI (@ANI_news) February 14, 2016
Actor Shahrukh Khan is shooting for his upcoming film ‘Raees’ in Ahmedabad (Gujarat).
— ANI (@ANI_news) February 14, 2016