अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर पिछले दिनों रेलवे स्टेशन एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। हालांकि, हेमा मालिनी इस हमले में बाल-बाल बच गईं लेकिन इसके बाद स्टेशन पर आवारा जानवरों के घुसने की समस्या का समाधान नहीं निकालने के लिए स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया। उत्तर मध्य रेलवे के मंडलीय व्यवसायिक प्रबंधक संचित त्यागी ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि सौन्दर्यीकरण कार्य की संभावना का जायजा लेने पहुंचीं पूर्व सिने तारिका एवं स्थानीय सांसद हेमामालिनी एक आवारा सांड़ की चपेट में आने से बाल-बाल बच गईं थीं।
एक युवक ने समय रहते सांड़ को सीधे उनकी तरफ पहुंचने से रोक दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर उत्तर रेलवे जोनल कार्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्लेटफार्म पर सांड़ की इस तरह खुलेआम मौजूदगी को प्रथम दृष्टया स्टेशन मास्टर के एल मीणा की घोर लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही घटना की जांच का आदेश दिया गया। त्यागी ने साथ ही कहा कि अब के एल मीणा के स्थान पर पी एल मीणा मथुरा के नए स्टेशन मास्टर होंगे।
#WATCH: A bull strayed into premises of Mathura Railway Station while BJP MP Hema Malini was there to conduct a surprise inspection. pic.twitter.com/PuE0RFvGQ9
— ANI UP (@ANINewsUP) November 1, 2017
उल्लेखनीय है कि हेमा मालिनी बुधवार को मथुरा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंची थी। इस दौरान उनके सामने अचानक एक सांड आ गया। सांड हेमा की और लगातार बढ़ता रहा। लेकिन उन्हें बचा लिया गया और घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसको लेकर कई लोग कॉमेंट कर रहे थे तो कुछ लोग हेमा के सांसद क्षेत्र में आने को लेकर चुटकी ले रहे थे। ट्विटर पर हेमा मालिनी के मधुरा पहुंचने और औचक निरीक्षण करने के दौरान घटी इस घटना को लेकर कई ट्वीट्स सामने आए थे। इस दौरान एक ट्वीटर यूजर लिखा था, “हेमा से ज्यादा यह सांड उन्हें देख सरप्राइज है।”