MCD Polls: देश की राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी चुनाव (MCD Election) को लेकर सियासी (Political) हलचल तेज हो गई। इस बीच दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने मतदान (Voting) का शेड्यूल जारी किया है। दिल्ली चुनाव आयोग (Delhi Election Commission) ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर, 2022 को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक एमसीडी चुनाव निर्धारित किया है। दरअसल, दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों के चुनाव (Election) के लिए वोटिंग होनी है।
बीजेपी (BJP) ने आप (AAP) पोस्टर ट्वीट कर लिया हमला
वहीं, दिल्ली नगर निगम (MCD) में चुनावी लड़ाई के अंतिम चरण में प्रवेश करते ही राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक हमले तेज हो गए हैं। राजनेता मतदाताओं को लुभाने और विरोधियों के वादों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने टिकट बिक्री के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पर कटाक्ष करते हुए ‘बिक्री पोस्टर’ का सहारा लिया। दिल्ली बीजेपी के ट्विटर हैंडल ने 22 नवंबर को एक बिक्री पोस्टर पोस्ट की, जिसमें जिक्र किया गया था, “आप की टिकट मेगा बिक्री आपकार्ट।”
आप का बीजेपी ठग ऑफ दिल्ली (Thugs of Delhi) वाला तंज
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने भी पोस्टर के जरिए भारतीय जनता पार्टी को जवाब दिया। केजरीवाल की पार्टी ने बीजेपी के बड़े नेताओं की एक ग्राफिक्स फोस्ट पोस्ट की, जिसकी हेडलाइन है- “ठग ऑफ दिल्ली (Thugs of Delhi) के काले कारनामों की ब्लॉकबस्टर बीजेपी (BlockBuster-BJP) का सपना मनी-मनी।” ये पोस्टर बॉलीवुड फिल्मों गैंग्स ऑफ वासेपुर और अपना सपना मनी मनी से प्रेरित है।
15 सालों से MCD की सत्ता पर काबिज है BJP
दरअसल, दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) पर बीजेपी पिछले 15 सालों से काबिज है। इस बार भी वह (BJP) अपना सियासी वर्चस्व कायम रखना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सामने 8 साल से दिल्ली (Delhi) की सत्ता में प्रचंड बहुमत सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) है। हालांकि, आप एमसीडी (MCD) में अपना दबदबा कायम नहीं कर सकी है। दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है।