गोरखपुर के AIIMS में अचानक मरीजों के भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई। अस्पताल में भर्ती होने के लिए आए लोगों की भीड़ बढ़ने से हालात बेकाबू होने की बात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार और गुरुवार के बाद अब शुक्रवार को भी मरीजों के पंजीयन को लेकर हंगामा हुआ।
तड़के 4 बजे से शुरू हुई लाइनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को गोरखपुर में AIIMS ओपीडी का उद्धाटन किया था। हालांकि आम जनता के लिए ओपीडी को दूसरे दिन शुरू किया गया। इसके बाद हर दिन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए हजारों के तादाद में लोग पहुंचने लगे। इसी के चलते व्यवस्था बिगड़ गई। AIIMS के मुख्य गेट से जीआरडी गेट तक लगातार चार दिनों से हो रही भीड़ को संभालना अस्पताल के गार्ड्स की नियंत्रण क्षमता से बाहर हो गया। सुबह चार बजे से कतार में लगे मरीज काफी देर तक मुख्य गेट खुलने का इंतजार करते रहे। सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त न होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गेट खुलते ही उमड़ी भीड़ः सुबह 8 बजे जैसे ही गेट खुले भीड़ ओपीडी की तरफ उमड़ पड़ी। भीड़ इतनी भीषण थी कि वहां भगदड़ मच गई जिसमे कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक भगदड़ की वजह से कई महिलाएं, मरीज और उनके परिजन के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
प्रशासन ने की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अपीलः रजिस्ट्रेशन में हुई भगदड़ को संभालने के लिए पुलिस का सहारा लिया गया। बता दें कि अब तक ऑनलाइन दो हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। ऐसे में प्रशासन लगातार लोगों से संयम बरतने और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अपील कर रहा है। AIIMS के डिप्टी डायरेक्टर प्रशासन एनआर विश्नोई ने कहा कि लोगों को सहयोग करना चाहिए। AIIMS में लगातार रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।