उत्तर प्रदेश के संभल में बीजेपी नेता द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में अचानक मंच गिर गया। इस हादसे में कई नेता घायल हो गए। सभी घायल नेताओं को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। दरअसल होली मिलन समारोह के लिए बने मंच पर नेताओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से वह टूट गया। यह हादसा शुक्रवार (22मार्च) को हुआ। बता दें कि चुनावी माहौल में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
वीडियो हो रहा वायरलः समाचार एजेंसी एएनआई ने यह वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंच पर बड़ी संख्या पर बीजेपी नेता और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे। एक बीजेपी कार्यकर्ता मंच पर भीड़ को संबोधित करते हुए भाषण दे रहे थे। नीचे खड़े कार्यकर्ता मंच पर खड़े नेता का भाषण सुनकर तालियां बजा रहे थे। इसी दौरान अचानक मंच टूटकर नीचे गिर गया। इसके बाद घटनास्थल पर हड़कंप का माहौल बन गया।
#WATCH: Stage collapses during BJP's "holi milan" programme in Sambhal. BJP Kisan Morcha leader Avdesh Yadav & others injured in the incident. (22.03.2019) pic.twitter.com/cBnUvaf2gB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 23, 2019
जानकारी के मुताबिक हादसे में बीजेपी किसान मोर्चा के नेता अवधेश यादव समेत कई नेता मौजूद थे। हालांकि इस मामले में आधिकारिक रुप से कुछ नहीं कहा गया है।
11 अप्रैल को होगा मतदान का पहला चरण संपन्नः इस बार लोकसभा चुनाव का पहला मतदान 11 अप्रैल को संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि इस बार चुनाव के लोकसभा चुनाव को सात चरणों में बांटा गया है, यूपी में सातों चरणों में मतदान होगा। संभल में तीसरे चरण में चुनाव 23 अप्रैल को होगा।
