श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी की मौत हो गई जबकि सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से 27 किलोमीटर दूर पत्तन के टाप्पर गांव में एक निजी कैब चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण उसमें यात्रा कर रही वंदना (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब सात बज कर 45 मिनट पर हुआ।
उन्होंने बताया कि मृतक सेना के 21 राज राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी कर्नल सौरभ की पत्नी थी। अधिकारी ने बताया कि वाहन में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट मनीष कुमार भी यात्रा कर रहे थे। वह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि चौकीबाल का रफीक अहमद शेख वाहन चला रहा था जो हादसे में बाल-बाल बच गया। यह वाहन उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से श्रीनगर जा रहा है।