Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के शकरपुर इलाके में एक लड़के ने महिला किरायेदार के बेडरूम और टॉयलेट में स्पाई कैमरा लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक के बेटे को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सिविल सर्विस एसपिरेंट पीड़िता कुछ महीनों से घर में अकेली रह रही थी और शहर से बाहर जाने से पहले अपने मकान मालिक के बेटे को चाबियां दे देती थी।

डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने कहा कि मामला उस समय सामने आया जब महिला ने अपने व्हाट्सएप पर कुछ गतिविधि देखी। उसको पता चला कि उसका व्हाट्सएप अकाउंट एक अनजान लैपटॉप में लॉग इन था और उसने तुरंत लॉग आउट कर दिया। अधिकारी ने कहा कि महिला को और ज्यादा शक हुआ और उसने अपने अपॉर्टमेंट में छिपे हुए कैमरों की तलाशी शुरू कर दी और उसे उसके बल्ब होल्डर में एक और कैमरा लगा हुआ मिला।

मकान मालिक के बेटे ने कबूला जुर्म

महिला ने पुलिस को बताया कि वह जब भी शहर से बाहर जाती थी, तो अपने घर की चाबियां करण को दे जाती थी। वह उसी घर में एक अलग मंजिल पर रहता है। डीसीपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान करण ने मान लिया कि तीन महीने पहले जब वह उत्तर प्रदेश गई थी तो उसने अपनी चाबियां उसे दी थीं। इसी मौके का फायदा उठाते हुए करण ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट से आसानी से मिल जाने वाले तीन स्पाई कैमरे खरीदे।

नए फोन की पार्टी देने से छात्र ने किया इनकार, दिन दहाड़े पीठ पर चाकू घोंपकर 3 दोस्तों ने कर दी हत्या

पुलिस ने जब्त किए लैपटॉप

करण ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इन कैमरों को ऑनलाइन नहीं चलाया जा सकता था और वीडियो को स्टोर करने के लिए मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था। करण ने महिला से कभी पंखा सही करने के बहाने से या किसी दूसरी चीज के लिए चाबियां देने का आग्रह किया। वह मेमोरी कार्ड से रिकॉर्ड किए गए वीडियो को अपने लैपटॉप में ट्रांसफर करना चाहता था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच के दौरान करण के पास से एक और स्पाई कैमरा मिला है। साथ ही रिकॉर्ड किए गए वीडियो को इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किए गए दो लैपटॉप भी बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा कि शकरपुर पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 77 के तहत मामला दर्ज किया गया और करण को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि करण ने ग्रेजुएशन की हुई है और पिछले सात सालों से कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी भी कर रहा है।