उत्तर प्रदेश के उदयपुर जिले में एक क्रूजर जीप और ट्रक की आमने सामने की भिडंत में क्रूजर जीप में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में छह अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के देवरानी, जेठानी और दो मासूम बच्चों सहित पांच लोगों की जान चली गई। यह घटना जावरमाईन्स थाना क्षेत्र के पलोदड़ा पुलिस चौकी के पास हुई है।
अनियंत्रित ट्रक के कारण हुआ हादसाः सराडा के वृत्ताधिकारी हीरालाल ने बताया कि उदयपुर बांसवाडा राज मार्ग पर एक ही परिवार के लोग उदयपुर से सागवाडा जा रहे थे। तभी एक क्रूजर जीप की सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक से भिडंत हो गई। इसके बाद क्रूजर जीप में सवार एक ही फैमली की वन्दना (35), हर्षा (30), जैनी (5), चारवी (3) और एक अन्य व्यक्ति राजेन्द्र पुरोहित (45) की मौके पर ही मौत हो गई।
National Hindi News 26 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Bihar News Today 26 July 2019: पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें
पुलिस को ट्रक चालक की तलाशः हीरालाल ने बताया कि जीप में सवार छह अन्य लोग भी घायल हो गए। घायलों को उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रक बांसवाडा से उदयपुर की ओर जा रहा था। इस हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा ट्रक चालक की तलाश भी की जा रही है। बता दें कि शुक्रवार (26 जुलाई) सुबह मृतकों के परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं पुलिस मामलें की जांच में लग गई है।