वडोदरा के तरसाली इलाके में एक सब-इंस्पेक्टर ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से पान बेचने वाले को 3 गोली मार दीं। घटना सोमवार ( 3 जून) की रात की बताई जा रही है। एसआई एसवी चुडासमा मकरपुरा पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। उन्होंने अपने सीनियर अधिकारियों को बताया कि पान की दुकान पर 4-5 लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसके चलते उन्होंने अपने बचाव में गोली चला दी।
प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाजः इस घटना में पान की दुकान के मालिक को तीन गोलियां लगी हैं। प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। दुकान के मालिक की पहचान सीमित प्रजापति के रूप में हुई है।
National Hindi News, 04 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
चार राउंड की फायरिंग: मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि चुडासमा सिविल ड्रेस में थे। बहस के दौरान वह काफी उत्तेजित हो गए और गुस्से में उन्होंने चार राउंड फायरिंग की। इस दौरान तीन गोली प्रजापति को लगीं। घटना के बाद चुडासमा ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन में दी।
एसआई ने दी घटना की जानकारीः पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि घटना की सूचना देने के लिए एसआई सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचे। एसआई ने हमें सूचित किया है कि वह ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे। उन्होंने पान की एक दुकान के पास एक शख्स को अवैध शराब के साथ देखा। जब वह उसके करीब गए तो आरोपी पान की दुकान में घुस गया और पान मालिक ने उनके साथ बहस शुरू कर दी। इसके बाद चार-पांच अन्य लोग भी आ गए और एसआई के साथ मारपीट शुरू कर दी। एसआई का दावा है कि आरोपियों ने उनकी सर्विस पिस्तौल भी छीनने की कोशिश की। इसके बाद अपने बचाव में उन्होंने 4 राउंड फायरिंग कर दी। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।