होशियारपुर जिले के टांडा क्षेत्र की एक महिला ने दावा किया है कि पठानकोट में आतंकवादियों ने जिस एसपी सलविंदर सिंह को अगवा कर लिया था, वह उसका पति है और उससे उसका एक बेटा भी है। महिला का यहां तक आरोप है कि जब उसका बेटा नौ महीने का था, तभी एसपी सलविंदर ने उसे छोड़ दिया था। अब उसका बेटा 15 साल का है। महिला ने बताया कि उसे बेटे के जन्म के बाद पता चला कि सलविंदर पहले से शादीशुदा था। इस महिला ने मांग की है कि सलविंदर सिंह का डीएनए परीक्षण कराया जाए ताकि उसका यह दावा सच साबित हो सके कि वही उसके बेटे का पिता है।
बुधवार को यहां पत्रकारों से करनजीत कौर नामक इस महिला ने कहा है कि वह इंसाफ के लिए हर दरवाजा खटखटा चुकी है, लेकिन पुलिस निरीक्षण के प्रभाव के कारण उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिल सका है। उसने बताया कि सलविंदर सिंह के साथ उसकी शादी 1994 में हुई थी, उस समय वह एएसआइ था, वह उसके साथ साढ़े पांच साल तक रहा। इस दौरान उसे नहीं पता था कि सलविंदर पहले से ही शादीशुदा है और न ही सलविंदर ने कभी उसे यह बात ही बताई।
करनजीत कौर ने बताया कि 1999 में जब उसके बेटे का जन्म हुआ तो सलविंदर ने उसे छोड़ दिया और अपने साथ शादी की फोटो और सभी सबूत ले गया। इसके बाद मेरे मामा ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि सलविंदर पहले से ही शादीशुदा था और उसके पहली शादी से तीन बच्चे भी थे। करनजीत कौर ने कहा, ‘मैंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन सलविंदर के प्रभावशाली होने के कारण किसी ने मेरी रिपोर्ट तक नहीं लिखी। इसके बाद मैंने पंजाब के डीजीपी से भी शिकायत की और 2013 में इसकी जांच के आदेश दिए थे। उस समय मेरा बयान भी रेकार्ड किया गया था, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ’।
उसने बताया कि उसके बेटे के सभी प्रमाणपत्रों में उसके पिता का नाम सलविंदर सिंह ही लिखा गया है। उसने कहा, ‘अगर हम गलत हैं तो सलविंदर ने अभी तक हमारे खिलाफ शिकायत क्यों नहीं की, इन सभी बातों की सच्चाई डीएनए परीक्षण में आ जाएगी’। इस बाबत पूछताछ के लिए एसपी सलविंदर से कई बार संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए।
Also Read
आतंकियों द्वारा अगवा किए जाने का दावा करने वाले एसपी पर पांच कांस्टेबल्स के यौन शोषण का आरोप
पठानकोट हमले के सवाल पर बोले अक्षय कुमार, ‘इन्हें घर में घुस के मारो’
PathanKot Attack: SP के फोन पर जवाब मिला, ‘सलाम वालेकुम’
पठानकोट हमला: एनआइए ने की गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह और उनके ड्राइवर से पूछताछ
राजेश वर्मा की आपबीती: आतंकियों ने मेरा गला रेंता, मरा समझ छोड़ गए