Waqf Bill News: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल को लेकर जारी चर्चाओं के बीच सीएम योगी ने कहा था कि इससे किसी का कोई भला नहीं हो रहा है। इस पर अब सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में न्याय के नाम पर अन्याय बहुत हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि वो तय करेगी।

सपा सांसद ने कहा कि वक्फ को लेकर सरकार सब तय करेगी। आप कौन होते हैं तय करने वाले? लेकिन मोदी सरकार कहती है कि वो धर्म के बारे में फैसला करेगी। सपा सांसद ने पूछाा कि इसे कैसे और क्यों स्वीकार किया जाए। उन्होंने कहा कि हम मजबूर नहीं हैं।

आज की बड़ी खबरें

वक्फ बिल को बताया संविधान के खिलाफ

रामपुर से सांसद और संसद मार्ग मस्जिद के इमाम नदवी ने कहा कि ये बिल संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जगहों पर इस बिल का विरोध किया गया है। रामपुर में भी लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इससे पहले ईद के मौके पर नदवी ने कहा था कि सरकार ईद के मौके पर ये बिल वापस लेकर लोगों को बड़ी सौगात दे।

‘उत्तराखंड का नाम UP-2 कर दो’, धामी सरकार ने किया नेम चेंज का फैसला तो अखिलेश ने कसा तंज

नदवी बोले-हमें मजबूर न किया जाए

सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा, “देश जानता है कि योगी आदित्यनाथ क्या अच्छा काम कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि न्याय के नाम पर अन्याय बहुत हो गया है, अगर ऐसा है तो न्याय की बात नहीं होनी चाहिए। जिस दिन पहला इंसान इस दुनिया और इस देश में आया, उसी दिन से वक्फ की शुरुआत हुई।”

मियांवाला का नाम रामजीवाला, गाजीवाली हो जाएगा आर्यनगर, उत्तराखंड में बदले कई जगहों के नाम

सपा सांसद ने कहा कि जब कोई व्यक्ति स्वेच्छा से भगवान के लिए दान करता है, वक्फ शुरू होता है, उसकी वैधता होती है, बस इतना ही काफी है। ये बातें धर्म के लिए महत्वपूर्ण हैं। अब वो कैटेगरी जो धर्म ने तय की थी, सरकार कहती है कि वो तय करेगी। उन्होंने मुसलमानों के हवाले से कहा कि हमें मजबूर नही किया जा सकता है।