उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सारकार ने जौनपुर से सपा विधायक लकी यादव से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के आदेश दिए हैं। अवैध कब्जे पर पक्का निर्माण करने वालों से ये जुर्माना वसूला जा रहा है। दरअसल, यूपी सरकार अवैध कब्जा हटाने के लिए की गई कार्रवाई का खर्च अब कब्जाधारकों से ही वसूल रही है। इन कब्जाधारकों की लिस्ट में जौनपुर के सपा विधायक लकी यादव का भी नाम शामिल है। वहीं, मुख्तार अंसारी के करीबी आनंद कुमार यादव की भी ढाई करोड़ की संपत्ति भी योगी सरकार ने कुर्क कर ली है।

नगर पालिका ने जिले के जेसीज चौराहे से ओलंदगंज मार्ग के दोनों ओर कब्जा कर पक्का निर्माण कराने वालों को नोटिस जारी करने के बाद अतिक्रमण हटवा दिया था। ऐसे में उसमें लगे खर्च की वसूली अब दुकानदारों और उन भवनों के मालिकों से की जा रही है। इनमें कई नामी-गिरामी व्यापारियों समेत 43 लोगों को नोटिस भेजा गया है। इन सभी से 5 लाख 69 हजार 186 रुपये की वसूली की जाएगी। लकी यादव जौनपुर के मल्हनी से विधायक हैं। उनके परिवार से 10 हजार रुपये की वसूली होगी।

बता दें कि योगी सरकार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने वालों के खिलाफ एक्शन में है। लकी यादव से पहले एक और सपा विधायक और उनके रिश्तेदार के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।

मुख्तार अंसारी के करीबी की संपत्ति कुर्क
वहीं, पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी आनंद कुमार यादव की 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। एक दिन पहले पूर्व जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कुर्की का आदेश जारी किया था। दरअसल, 14 मई, 2018 में आनंद यादव और उनकी पत्नी मीरा के नाम से परहदा क्षेत्र में जमीन खरीदी गई थी। इसका सर्किल रेट 49 लाख रुपये है, जबकि बाजार की कीमत ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है।

नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप अपराधियों और उनके द्वारा कमाई गई अवैध संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।