UP Lekhpal Exam 2022 Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने कहा, ‘ये कोई पहला मामला नहीं है उत्तर प्रदेश सरकार में भर्तियों से पहले पेपर लीक होने का, इसके पहले भी 11 बार लीक हो चुका है परीक्षा का प्रश्नपत्र ये 12वीं बार पेपर लीक हुआ है।’ योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए उदयवीर सिंह ने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके पहले 11 बार पेपर लीक होने पर सबक नहीं मिला, इसका मतलब है कि या तो ये सरकार निकम्मी है या फिर ये जानबूझ कर पेपर लीक करवा रहे हैं।’

सपा नेता यहीं चुप नहीं हुए उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘सरकार नौजवानों की अनदेखी कर रही है या नौकरियों का विज्ञापन छपता है युवा फॉर्म भरते हैं, पैसा लगाते हैं, तैयारी करते हैं और नतीजा परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से परीक्षा रद कर दी जाती है। ऐसे में नौजवान कहां जाए वो पांच सालों तक सरकार के इसी’

Varun Gandhi ने अपनी पार्टी पर बोला हमला

वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। वरुण गांधी ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें पुलिस ने लेखपाल की परीक्षा देने आए कुछ उम्मीदवारों को पकड़ रखा है। इनके हाथ में कुछ पेपर भी नजर आ रहे हैं। वरुण गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, UP पुलिस, UPPCL, UPSSC, नलकूप आपरेटर, PET, UPTET, B.Ed, NEET, आदि परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब राजस्व लेखपाल की परीक्षा में नकल माफिया छाए रहे। वरुण गांधी ने आगे लिखा, ‘आखिर कब तक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा? यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है!’

रविवार को 12 मंडलों में हुए थे UP Lekhpal Exam

रविवार को उत्तर प्रदेश के 12 मंडल मुख्यालयों के 501 परीक्षा केन्द्रों पर राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में नकल माफियाओं ने बड़े पैमाने पर सेंधमारी की कोशिश की। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली सहित राजधानी लखनऊ में भी एक साथ परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की जहां उन्होंने ब्लूटुथ की मदद से परीक्षा हल करवा रहे कई लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Akhilesh Yadav ने बीजेपी पर साधा था निशाना

वहीं इसके पहले रविवार को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भी पेपर लीक मामले में यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। अखिलेश यादव ने भी एक वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो में कुछ लोग कथित तौर पर लीक पेपर हाथ में लिए हुए खड़े हैं और पुलिस वालों से बातचीत कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है, जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले। जिससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं। भाजपा वेतन-पेंशन के खिलाफ है।’