सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने आजम खान की नाराजगी को लेकर कहा कि आजम खान न नाराज थे, न नाराज हैं और न ही नाराज रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी से किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। वहीं रामगोपाल यादव से जब ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सवाल पूछा गया तो वह खफा हो गए।

मीडिया कर्मी ने रामगोपाल यादव से सवाल किया कि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिला है। इस पर आपका क्या कहना है? इस सवाल पर रामगोपाल ने कहा कि क्या आपने देखा है शिवलिंग मिला है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि आपके पास इसके सिवा कोई और सवाल नहीं है क्या? लोग भूखों मर रह हैं। इस पर बात नहीं करोगे। आपको कुछ ज्यादा जानना है तो कोर्ट से जानकारी कर लो। महमूद मदनी के बयान पर कहा कि कोई क्या कह रहा है। इस पर मुझको कुछ नहीं कहना है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव रविवार ( 29 मई, 2022) को मुरादाबाद के बिलारी में सपा नेता असगर अली अंसारी की बेटी की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने सपा जिलाध्यक्ष की बेटी को शुभकामनाएं दी। इससे पहले वह सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं यहां शादी की शुभकामनाएं देने आया हूं।

बता दें, जब आजम खान की रिहाई हो रही थी तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ही बड़े नेताओं में इकलौते नेता थे, जो वहां पहुंचे थे। अखिलेश यादव या फिर समाजवादी पार्टी का कोई भी बड़ा नेता आजम की रिहाई के मौके पर सीतापुर जेल नहीं गया था। इससे तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

रिहाई के बाद उत्तर प्रदेश में नए सियासी समीकरण पर चर्चा शुरू हो गई है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आजम खान की नाराजगी बताई जा रही है। तमाम ऐसी वजह हैं, जिसको लेकर आजम खान का अखिलेश से नाराज होना बताया जा रहा है, लेकिन सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से आजम खान की नाराजगी को सिर से खारिज कर दिया है।