उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सामाजवादी पार्टी के एक नेता को नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कन्नौज पुलिस ने जानकारी दी है कि नाबालिग लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और नवाब सिंह यादव नाम के शख्स को गिरफ्त में लिया गया है। कन्नौज एसपी अमित कुमार ने बताया कि रात में 1 बजे के करीब आए फोन कॉल से मामला पुलिस के संज्ञान में आया था जिसके बाद तुरंत पहुंचकर मामले का जायजा लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नवाब सिंह पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और POCSO Act के तहत मामला दर्ज किया है।
कन्नौज : नौकरी के नाम पर दिया झांसा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कन्नौज SP अमित कुमार ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी नवाब सिंह यादव आपत्तिजनक हालत में था। लड़की की शिकायत पर लिखी गई तहरीर में साफ लिखा है कि आरोपी ने उसे नौकरी देने का वादा कर बुलाया था, वह अपनी बुआ के साथ नवाब सिंह के घर पहुंची थी। जहां उसके साथ बलात्कार की कोशिश की गई। लड़की की उम्र महज 15 साल है।
समाजवादी पार्टी से क्या कनेक्शन है?
अयोध्या में भी इस तरह का एक मामला सामने आया था, जिसमें सपा के नेता मोइद खान को आरोपी बनाया गया था। अब नवाब सिंह यादव के नाम सामने आया है और वह भी सपा नेता हैं। ऐसा माना जाता है कि नवाब सिंह के अखिलेश यादव के साथ नजदीकी रिश्ते हैं।
अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद हैं, ऐसे में उनके प्रचार से लेकर अन्य कामों में भी नवाब सिंह यादव दिखाई दिए हैं। जब डिम्पल यादव कन्नौज की सांसद थी तब नवाब सिंह यादव उनका सारा काम संभालते थे। ऐसे में उनके समाजवादी पार्टी से जुड़े होने की बात पुख्ता होती है। फिलहाल इस मामले पर समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव किसी भी नेता का बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के साथ नवाब सिंह के कई फोटो वायरल हैं।