Gandhi Jayanti 2019: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर दुनियाभर में लोगों ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। देश-दुनिया की तमाम हस्तियों ने कई महत्वपूर्ण मंचों उनकी सिखाई बातों और उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को याद किया। इस बीच उत्तर प्रदेश के संभल से एक ऐसा वीडियो आया है जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। दरअसल इस वीडियो में समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान और उनके साथी गांधी प्रतिमा के सामने खड़े होकर फूट-फूटकर रो रहे हैं। इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने इसे नौटंकी करार दिया। इस दौरान खान ने गांधी प्रतिमा की सफाई भी की।

रोते हुए ये बोले फिरोज खानः खान ने रोते हुए कहा, ‘देश को आजाद कराके, हमें छोड़कर, अनाथ बनाकर चले गए आप। इतने बड़े देश को आपने आजाद करा दिया, इतनी बड़ी उपलब्धि देकर, हमारे बच्चों के लिए इतना बड़ा काम करके कहां चले गए आप? हमारी जो तमन्नाएं थीं सब खत्म होती जा रही हैं।’

खुद रोए फिर बोले बीजेपी का दूसरा नाम नौटंकी: जब वायरल वीडियो पर लोगों ने तंज कसे तो फिरोज खान ने बीजेपी को निशाने पर लिया। खान ने कहा, ‘बीजेपी का दूसरा नाम नौटंकी है। गांधीजी की प्रतिमा पर धूल देखकर मेरे दिल को ठेस पहुंची। लोगों को दिखावा करके मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वो गांधी के समर्थन में हैं या गोडसे के।’

Bihar Floods: Weather Forecast Today Live Updates- अगले 24 घंटे के लिए तबाही का अलर्ट जारी, पढ़ें ताजा जानकारी

ट्विटर पर जमकर हुई खिंचाईः ट्विटर यूजर्स ने वीडियो सामने आने के बाद खान की जमकर खिंचाई की। लोगों ने इसे बेहतरीन एक्टिंग करार दिया। इस वीडियो पर मीम्स भी खूब बने। वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि खान को रोता देख उनके भी आंसू निकल गए।