पंजाब विधानसभा चुनाव में में बुरी तरह से हारने के बाद राज्य के कांग्रेस सांसदों के साथ पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक की। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने हार का ठीकरा अजय माकन और हरीश चौधरी पर फोड़ा। जानकारी के अनुसार एक सांसद ने तो माकन को जल्लाद तक कह दिया। उनपर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया।

खड़गे कमिटी की गठन के बाद पार्टी का पतन- बैठक के दौरान एक सांसद ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस जीतने के कगार पर थी। इसका पतन साल 2021 में खड़गे कमिटी की गठन के बाद से शुरू हुआ। कैप्टन अमरिंदर सिंह को हराना इस कमिटी का सिर्फ उद्देश्य था। पिछले एक साल में जो हुआ वह बताता है कि चुनाव में कांग्रेस की हार कैसे हुई। इसी दौरान एक सांसद ने अजय माकन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस जल्लाद ने दिल्ली में पार्टी को बर्बाद किया उसे यहां आपने सक्रीमिंग चैयरमैन बना दिया।

टिकट बेचने का आरोप- बैठक के दौरान सांसद जसबीर गिल ने माकन और हरीश पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। इस दौरान सांसदों ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में सिर्फ सिखों और हिंदुओं के बीच खाई बढ़ाने का काम किया।

नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा- इससे पहले बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य में पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सोनिया गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के राज्य पार्टी प्रमुखों के इस्तीफे की मांग की थी। इसके बाद ही सिद्धू ने पद से इस्तीफा दिया। कांग्रेस आलाकमान का यह कदम रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद आया था।

पांच राज्यों में खराब प्रदर्शन- पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद यह बैठक हुई थी। चुनावों के परिणाम से कांग्रेस को झटका लगा है, जो 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस से उभरती चुनौती के मद्देनजर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी।