Sonbarsha Assembly Election Result 2025: सोनबरसा विधानसभा सीट से जेडीयू के रत्नेश सदा को जीत मिली है। कांग्रेस की उम्मीदवार सरिता देवी दूसरे नंबर पर रहीं। जन सुराज पार्टी के सत्येंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे। 

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 202 सीटें जीती हैं, जबकि महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटें मिली हैं। 

Bihar Assembly Election Results LIVE

पार्टीउम्मीदवारचुनाव परिणामकितने वोट मिले
कांग्रेससरिता देवीहार 84379
जेडीयूरत्नेश सदाजीत 97833
जन सुराज पार्टीसत्येंद्र कुमारहार 5655

सोनबरसा विधानसभा सीट मधेपुरा लोकसभा सीट का हिस्सा है। इस सीट में सोनबरसा, पतरघट और बनमा ईटहरी प्रखंड आते हैं। सोनबरसा नाम का मतलब है कि एक ऐसी धरती जहां खुशी की बारिश होती है। 

2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2010 में इस विधानसभा सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया था। 

सोनबरसा की सीमाएं उत्तर में सोहा और विराटपुर, दक्षिण में पररिया, पश्चिम में सुगमा और कोसी नदी तथा पूर्व में देहद से लगती हैं। कोसी नदी हर साल सोनबरसा में बाढ़ लेकर आती है और इससे यहां के लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

तीन बार से जीत रहे रत्नेश सदा

पिछले तीन विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो यहां से लगातार जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार रत्नेश सदा को ही जीत मिली है। इस बार रत्नेश सदा का मुकाबला महागठबंधन की ओर से कांग्रेस की उम्मीदवार सरिता देवी से है।

बहुजन समाज पार्टी ने यहां से किरन देवी और जन सुराज पार्टी ने सत्येंद्र कुमार को टिकट दिया है। 

सोनबरसा में पिछले तीन विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल कौन जीता कौन हारा
2010रत्नेश सदासरिता देवी
2015रत्नेश सदासरिता देवी
2020रत्नेश सदातारणी ऋषिदेव