जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले के बाद पूरा देश ही नहीं भारतीय सेना भी गुस्से में है। फौजियों के दिलों का दर्द एक वीडियो में सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बहादुर फौजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए पाकिस्तान में घुसने की इजाजत मांगी है। फौजी ने दिलेरी दिखाते हुए कहा, ‘मां कसम 44 के बदले 400 को काटकर आएंगे।’ उल्लेखनीय है गुरुवार को ही पुलवामा में नेशनल हाइवे पर हुए फिदायीन हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।

ये है बहादुर फौजी का एक-एक शब्दः एक टिक-टॉक वीडियो में फौजी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता मेरा ये वीडियो कहां तक जाएगा कहां नहीं जाएगा। लेकिन मोदी जी आपसे रिक्वेस्ट है। हमें सात दिनों के लिए फ्री छोड़ दीजिए और कह दीजिए जो कर सकते हो करो। हम घुस जाएंगे पाकिस्तान में, कहीं से भी घुसें… हम घुसेंगे। एक आतंकी 44 जवानों को मारकर जा रहा है। हम चार फौजी बंदे हैं, वो कैमरे पर नहीं आना चाहते हैं। मैं आया हूं जो होगा देखा जाएगा। कब तक सहेंगे? कब तक आतंकी हमलों को यूं ही देखते रहेंगे। वो सिर्फ आतंकी मर रहे हैं, हमारी फौज मर रही है। उनकी भी तो फौज मरे। अपनी मां की कसम खाकर कहता हूं। दे दो हमें इजाजत, लाहौर तक जाएंगे हम और 44 के बदले 400 को काटकर आएंगे। दे दो हमें इजाजत।’

https://twitter.com/PritGupta/status/1097118170152726529

उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर सख्त रुख अख्तियार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट देने की भी बात कही है। इसके साथ ही कश्मीर में भी सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा की जा रही है।