Special Protest: सड़कों पर गड्ढों के खिलाफ कर्नाटक के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने अनोखा प्रदर्शन किया है। सामाजिक कार्यकर्ता नित्यानंद ओलाकाडु ने बुधवार को उडुपी में सड़कों पर गड्ढों की वजह से होने वाले जल जमाव और हादसों के खिलाफ उनकी मरम्मत के लिए ‘उरुलु सेव’ नाम की एक रस्म में सड़क पर उतरे। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान सड़क पर लेटकर ही रोलर की तरह अपने शरीर को सड़क पर इधर-उधार घुमाया। उनके इस प्रदर्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।

आमतौर पर ‘उरुलु सेव’ मंदिरों में किया जाने वाला एक अनुष्ठान है और इसमें समाज के कल्याण के लिए जमीन पर लुढ़कना एक रस्म मानी जाती है। उन्होंने एक नारियल तोड़कर और सड़क पर गड्ढों की ‘आरती’ उतारकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया। जब उनके इस प्रदर्शन के बारे में जानने के लिए मीडिया वहां पहुंची तो उन्होंने बताया, ‘उडुपी-मणिपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क का खंड तीन साल पहले आवंटित सड़क के लिए एक निविदा के बावजूद दयनीय स्थिति में है।’

सड़क का मुद्दा उठाने को कोई तैयार नहींः नित्यानंद ओलाकाडु

उन्होंने कहा, “इस सड़क का इस्तेमाल रोजाना हजारों लोग कर रहे हैं लेकिन कोई भी सड़क पर गड्ढों का मुद्दा उठाने के लिए तैयार नहीं है। यहां तक कि राज्य के मुख्यमंत्री भी आए दिन इसी रास्ते से गुजरते हैं। इस सड़क की मरम्मत के लिए या तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां पहुंचें।” इस दौरान उनके साथ मौजूद लोगों ने वहां पर ढोल-नगाड़ा बजाकर उनके विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया। पिछले दिनों कर्नाटक में जमकर बारिश हुई थी जिसके चलते सड़कों पर जलभराव हो गया था और गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई थी।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सामाजिक कार्यकर्ता नित्यानंद ओलाकाडु के इस अनोखे प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे नित्यानंद ओलाकुड भगवा कुर्ता पहने हुए सड़कों पर लेटकर लुढ़क रहे हैं। वो अपने इस प्रदर्शन के साथ सरकार का भी ध्यान खींचना चाहते होंगे ताकि ये ऊबड़-खाबड़ सड़क जल्दी से जल्दी ठीक करवाई जाए। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले इस हाइवे का टेंडर तो निकला था लेकिन काम आज भी शुरू नहीं हो सका है।