नीतीश कुमार के शपथ समारोह में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से गले लगने पर अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सफाई दी। उन्‍होंने कहा कि लालू ने उन्‍हें खींचकर गले लगाया, उन्‍होंने इसके लिए पहल नहीं की थी। इस सफाई पर टि्वटर यूजर्स ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया और खूब ट्वीट किए। देर शाम तक kejriwal ट्रेन्‍ड‍िंग टॉपिक में शामिल रहा। कुछ यूजर्स ने दिल्‍ली के सीएम का मजाक उड़ाते हुए यहां तक कह डाला कि केजरीवाल को लालू के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए।

क्‍या लिखा टि्वटर यूजर्स ने?

Read also: 

केजरीवाल ने दी सफाई- मैंने नहीं की पहल, लालू ने ही मुझे खींचकर गले लगाया

Blog: डियर केजरीवाल, AAP को उन मूल्‍यों पर लौटाइए, जिनके बूते बनी थी पार्टी

टीम नीतीश: नौंवीं पास डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी के अलावा 11 मंत्री भी ऐसे जिन्‍होंने स्‍कूल से आगे नहीं की पढ़ाई

केजरीवाल को लेकर क‍िए गए सारे ट्वीट्स