Smoke Paan Side Effects: भारतीय कल्चर में पान काफी पॉपुलर है, आम तौर पर खाने के बाद लोग इसे माउथ फ्रेशनर के तौर पर खाते हैं। शादी पार्टियों में लोग आजकल स्मोक पान का भी काफी चलन है लेकिन बेंगलुरू में एक बच्ची के लिए यही स्मोक पान मुसीबतों का सबब साबित हुआ, जिसके चलते उसका ऑपरेशन तक करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक स्मोक पान खाने वाली बच्ची के पेट में एक छेद हो गया है, जिसके चलते उसका ऑपरेशन करना पड़ा। बच्ची के पेट के एक हिस्से को काटकर निकालना पड़ा।
शादी में खाया था स्मोक पान
मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि पीड़ित बच्ची अपने परिवार के साथ एक शादी के रिसेप्शन में गई थी। वहां उसने ये स्मोक पान खाया था। कुछ देर बाद ही बच्ची के पेट में तेज दर्द होने लगा। उसे एचएसआर लेआउट में नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया।
यहां डॉक्टरों ने बच्ची के पेट में दर्द की वजह जानने के लिए इंट्राऑपरेटिव ओजीडी की, जिसमें परफोरेशन पेरिटोनिटिस की पहचान हुई, जिसे पेट में छेद भी कहा जाता है। इसके चलते डॉक्टरों को तुरंत ही बच्ची का ऑपरेशन करना पड़ा और बच्ची के पेट के एक हिस्से को काटकर निकालना पड़ा था।
बच्ची के पेट में हुई इस परेशानी की वजह लिक्विड नाइट्रोजन वाला पान है। बच्ची ने बताया कि वह सिर्फ स्मोकी पान ट्राई चाहती थी, क्योंकि यह मजेदार लग रहा था और बाकी लोग भी इसे खा रहे थे। किसी और को इसे खाकर कोई दर्द महसूस नहीं हुआ, लेकिन मुझे काफी ज्यादा दर्ज हुआ। मैंने बहुत भयानक दर्द झेला।
बता दें कि डॉक्टर्स ने सर्जरी के बाद 6 दिन तक बच्ची को ऑब्जर्वेशन में रखा था जिसके बाद उसे छुट्टी देकर घर में रेस्ट के लिए भेज दिया था। स्मोक पाने खाने के नुकसान का जिक्र करें तो इसके चलते लोगों को सिर दर्द होने के साथ ही साथ कफ की भी समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं, इस पान के संपर्क में आने से आपकी त्वचा के साथ-साथ आंखें भी प्रभावित हो सकती हैं। इसके अलावा पेट की समस्या भी हो सकती है, जिसके चलते बच्ची ने लंबा संघर्ष किया।