Assam-Meghalaya Border Firing: असम-मेघालय बॉर्डर (Assam-Meghalaya Border) पर हुई फायरिंग (Firing) में छह लोगों की जान चली गई। असम-मेघालय सीमा से लगे मुकरोह क्षेत्र (Mukroh Aria) में हुई गोलीबारी की घटना में मारे गए 6 लोगों में से पांच मेघालय (Meghalaya) के हैं जबकि एक असम (Assam) का नागरिक है। मेघालय के सीएम कोनराड संगमा (Conrad Sangma) ने बताया कि मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है। कुछ लोग घटना में जख्मी भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है। इस गोलीबारी की घटना के मद्देनजर असम सरकार ने हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है। ये आयोग 3 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
गोलीबारी में 6 लोगों की मौत (Six People Killed in Firing)
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया, “आज, मुकरोह गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें असम पुलिस और असम के वन रक्षकों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया जिसके बाद उन्हें छुड़ाने के लिए पहुंची भारी भीड़ में दोनों ओर से गोलीबारी हो गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके बारे में एक जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। मेघालय पुलिस ने बताया कि असम वन रक्षकों ने असम पुलिस के साथ लकड़ी लदे एक ट्रक का पीछा किया गया और उसे हिरासत में ले लिया। यह सुनते ही मुकरोह गांव के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और सबको घेर लिया था।”
गोलीबारी (Firing) के बाद सरकार (Government) ने बंद की इंटरनेट सेवाएं (Internet Services)
मेघालय सरकार ने मुकरोह में गोलीबारी की घटना के बाद 22 नवंबर से 7 जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी जयंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स सहित जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सुरक्षा के नजरिए से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप) के इस्तेमाल को रोकने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है।
मेघालय सरकार ने जारी की अधिसूचना (Meghalaya government issued notification)
इस बीच मेघालय सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है, “पुलिस मुख्यालय, मेघालय, शिलॉन्ग से रिपोर्ट मिली है कि मुकरोह, पश्चिम जयंतिया हिल्स, जोवई में एक अप्रिय घटना हुई है। इसमें सार्वजनिक रूप से इलाके में शांति भंग की है और ये मामला पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी जयंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स में सार्वजनिक लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं, जिससे कानून और व्यवस्था बिगड़ सकती है।”