MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में नगरपालिका अध्यक्ष समेत 5 पार्षदों को भारतीय जनता पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। निकाय चुनाव के दौरान पार्टी से बागी होकर बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 6 नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। पार्षदों की इन पार्टी विरोधी गतिविधियों से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज थे और उनकी नाराजगी इन 6 नेताओं को भारी पड़ गई।
क्रॉस वोटिंग कर पार्षदों ने सविता अरविंद गुप्ता को चुनाव जिताया
दरअसल, निकाय चुनाव के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुनीता रघुवंशी का समर्थन करते हुए उन्हें अधिकृत प्रत्याशी बनाया था, लेकिन पार्टी मैनडेट के खिलाफ जाकर सविता अरविंद गुप्ता ने निकाय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। वहीं, बीजेपी के ही पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए सविता अरविंद गुप्ता को वोट दे दिया।
इन नेताओं को किया गया पार्टी से निष्कासित
इसके चलते सविता अरविंद गुप्ता के साथ पार्षद धर्म सोनी, पार्षद दिनेश शर्मा, पार्षद सुमन दाला राम लोधा, पार्षद बबिता राजेश साहू और पार्षद कैलाश भागल को निष्कासित कर दिया गया है।
पार्टी ने जारी किया पत्र
बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवान दास ने पत्र जारी कर नेताओं को निष्कासित किए जाने की जानकारी दी है। सविता अरविंद गुप्ता अपनी ही पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़कर नगर पालिका अध्यक्ष बनी हैं। उन्होंने पार्टी के इस फैसले को स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी का ही निर्णय अंतिम निर्णय है।
पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद क्या बोले नेता
उन्होंने कहा, “पार्टी का निर्णय माननीय है और मेरा आगे जो मुद्दा रहेगा कि नगर और क्षेत्र का विकास हो। ये मेरी हृदय से इच्छा है और मैं सभी को साथ लेकर चलूंगी।” वहीं, पार्टी से निष्कासित की गईं पार्षद बबिता साहू के पति राजेश साहू ने कहा, “हम पहले भी पार्टी के कार्यकर्ता थे और आगे भी रहेंगे। पार्टी का निर्णय हमेशा माननीय है। इसके अलावा, हम पार्टी नेतृत्व से बात करके अपनी बात बताएंगे।”
