Coimbatore blast case: तमिलनाडु के कोयंबटूर में पिछले महीने हुए कार विस्फोट हुआ था इसमें मामले में एनआईए ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सोमवार को ऑर्म्ड फोर्स रिजर्व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच इन आरोपियों को चेन्नई की एक जेल ले जाया गया। 23 अक्टूबर की सुबह कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने ये कार धमाका हुआ था। इस धमाके में एक शख्स की मौत हो गई थी जिसका नाम जमीशा मुबीन बताया गया था। इस धमाके में जान गंवाने वाले शख्स जमीशा मुबीन से NIA साल 2019 में पूछताछ कर चुकी थी।
NIA ने मृतक मुबीन को श्रीलंका में हुए ईस्टर धमाकों के मास्टरमाइंड ज़हरान हाशिम से संबंधित एक कट्टरपंथी नेटवर्क से संबंध रखने के मामले में तलब किया था। इसके पहले तमिलनाडु पुलिस ने विस्फोटकों की खरीद में मुबीन की सहायता करने और धमाके की एक रात पहले सामान ले जाने में उसकी मदद करने के आरोप में मुहम्मद रियास, मोहम्मद नवाज,मुहम्मद तल्हा, अफजार खान, मुहम्मद अजहरुद्दीन और फिरोज इस्माई को गिरफ्तार किया था। हिरासत में लिए जाने के बाद इन आरोपियों को केंद्रीय कारागार में रखा गया था।
कोयंबटूर की तौहीद जमात की कक्षाओं में जाता था मुबीन
इसके पहले तमिलनाडु पुलिस ने मुबीन के बारे में छानबीन कर और भी जानकारियां इकट्ठा की जिसके बाद पुलिस का शक मुबीन पर गया क्योंकि विस्फोट एक मंदिर के पास हुआ था बाद में अधिकारियों ने मुबीन के घर छापा मारा और वहां से विस्फोटक बनाने की सामग्री जैसे सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट,एल्यूमीनियम पाउडर और चारकोल आदि चीजें मिली इन वस्तुओं से विस्पोटक तैयार किया जाता है। वहीं द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मुजीब उन पांच लोगों में से एक था जो कोयंबटूर मस्जिद में तमिलनाडु तौहीद जमात (TNTJ) के बयान कक्षाओं में भाग लेता था।
श्रीलंका में ईस्टर धमाके के मास्टरमाइंड के संपर्क में था अजरुद्दीन
यह ग्रुप श्रीलंका में ईस्टर संडे को हुए धमाकों से जुड़े मोहम्मद अजरुद्दीन से संबंधित है। इनका संपर्क सीधे तौर पर श्रीलंका के ईस्टर धमाकों के मास्टरमाइंड और आत्मघाती हमलावरों के नेता ज़हरान हाशिम से था। श्रीलंका के सिलसिलेवार धमाकों के बाद तमिलनाडु और केरल के कई युवाओं को भर्ती करने में कथित भूमिका के लिए अजरुद्दीन को कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। उसके बारे में बताया गया था कि उसने इस्लामिक स्टेट समूह के तमिलनाडु डिवीजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।