पुलिस ने अजमेर की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती के मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके बाद पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर ले जा रही थी तो इस दौरान किसी ने उसका एक वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। इस वीडियो में सलमान चिश्ती को अपने बयान पर जरा भी पछतावा नहीं दिखाई दे रहा है। वो पुलिस कस्टडी के दौरान भी हसंता हुआ भी दिखाई दे रहा है। जब पुलिस उसको ले जाने लगी तो उसने ठेंगा भी दिखाया। वो एक बार भी इस बात का डर या पछतावा नहीं दिखाई दिया कि उसने गलत बयानबाजी की है उसे इसके लिए सजा हो सकती है।
सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के खिलाफ बयानबाजी करते हुए खादिम सलमान चिश्ती का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता को पैगंबर पर टिप्पणी किए जाने को लेकर बोल रहा था। वो कह रहा था कि जो नूपुर शर्मा का सिर काट कर लाएगा वो उसे अपना सबकुछ दे देगा। अपना घर छोड़कर चला जाएगा और जितनी भी संपत्ति उसकी है वो सब उसे दे देगा जो नूपुर शर्मा का सिर काटकर लाएगा। चिश्ती के इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।
अजमेर में दर्ज हुआ सलमान चिश्ती पर केस
नूपुर शर्मा की पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर चिश्ती ने नूपुर का सिर कमलकर लाने वाले को ईनाम देने का ऐलान कर दिया था। जब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया तो अजमेर में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। जिसके बाद अजमेर के एसएसपी विकास संगवान ने चिश्ती की तलाश जारी करने का आदेश दिया और फिर पुलिस ने उसे ढूंढ कर उसे गिरफ्तार किया और उस पर अजमेर में मामला दर्ज किया गया।
राजस्थान पुलिस ने दिया चिश्ती को बचने का टिप्स, हुए लाइन हाजिर
राजस्थान पुलिस ने चिश्ती को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन जब वो उसे ले जा रहे थे तभी का एक वीडियो और वायरल हुआ जिमें डीएसपी संदीप सारस्वत उससे कह रहे हैं कि, तू बोल देना कि बयान का वीडियो बनाते समय मैं नशे में था तब तुम्हारा बचाव हो सकेगा। इस वीडियो को लेकर विपक्षी दल राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन ने एक्शन लेते हुए दरगाह DSP संदीप सारस्वत को लाइन हाजिर कर दिया।
सलमान चिश्ती ने दिया यह बयान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान चिश्ती नूपुर शर्मा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। चिश्ती ने वायरल वीडियो में कहा है, ‘वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान।’