झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने JMM की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और वह बीजेपी में शामिल हो गई हैं। सीता सोरेन ने एक लेटर जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन के नाम लिखा है,जिसमें वह पार्टी और परिवार में हुई उपेक्षा का जिक्र कर रही हैं।

‘उपेक्षा का शिकार हो रहा है मेरा परिवार’

सीता सोरेन के इस्तीफे से जुड़ा एक लेटर सोशल मीडिया पर मौजूद है। लेटर में लिखा है–मेरे स्वर्गीय पति श्री दुर्गा सोरेन जो झारखंड आंदोलन के महान क्रांतिकारी थे। उनके निधन के बाद से ही मैं और मेरा परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। पार्टी और परिवार के सदस्यों द्वारा हमें अलग-थलग किया गया है। यह मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक रहा है। मैंने उम्मीद की थी कि समय के साथ हालात बदलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।– सीता सोरेन ने और भी कई बातें इस लेटर में लिखी हैं और आखिर में अपने इस्तीफे की बात भी लिखी है।

पहले भी दिखाई दी थी कलह

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के बाद जब उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाने के कयास लगाए जाने लगे पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने खुले तौर पर कहा कि वह कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के किसी भी कदम का विरोध करेंगी।

उस दौरान सीता सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था–मैं पूछना चाहती हूं कि केवल कल्पना सोरेन ही क्यों, जो विधायक भी नहीं हैं और उनके पास कोई राजनीतिक अनुभव भी नहीं है।  सीता ने सवाल उठाया कि किस परिस्थिति में उनका (कल्पना का) नाम अगले मुख्यमंत्री के तौर पर लिया जा रहा है, जबकि पार्टी में इतने सारे वरिष्ठ नेता हैं।