मेरठ शहर के मेडिकल थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके में गुरूवार रात को दो बहनों ने कथित रूप से अपने पिता की हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी। हत्या की वजह पिता का अभद्र व्यवहार बताया जा रहा है। हालांकि अब तक इस हत्या को लेकर कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि बड़ी लड़की राधा ने बयान दिया है कि उनके पिता करण सिंह एक शराबी थे और गुरूवार रात को कमरे में गिर गए जिस कारण फर्श से सर टकराने से उनकी मौत हो गई। मेडिकल पुलिस स्टेशन के इंचार्ज रविन्द्र सिंह ने  कहा कि करण सिंह एक जुआरी  था और शराब पीने के बाद घर में झगड़े करता था।