यहां एक महिला सिंगर वंदना वढ़ेरा ने आरोप लगाया है कि देर रात एयरपोर्ट से घर लौटते वक्‍त पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की। वंदना के मुताबिक, पुलिस ने रात के अंधेरे में बीच सड़क पर उन्‍हें रोककर पूछताछ की। उनके विदेशी लुक्‍स देखकर भद्दी टिप्‍पणी भी की। वंदना ने घटना की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर दी है। उन्‍होंने एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है, जिसमें उनके और पुलिसवालों की बीच हो रही बहस को सुना जा सकता है।

वंदना मुंबई के आरे इलाके स्‍थ‍ित रॉयल पाम्‍स में रहती हैं। उनका कहना है कि वे रात एक बजे के करीब एयरपोर्ट से लौट रही थीं कि तभी यह वाकया हुआ। बता दें कि इस इलाके में रेप की कई वारदात होने के बाद पुलिसवालों ने सिक्‍युरिटी बेहद कड़ी करके रखी है। वंदना ने बताया कि पहले तो पुलिसवालों ने उनके कैब ड्राइवर से पूछताछ की। बाद में उनसे भी सवाल पूछे। वंदना ने कहा, ”उन्‍होंने मेरे लुक्‍स की वजह से मुझे विदेशी समझा। उन्‍होंने आईडी प्रूफ मांगा। बाद में कहने लगे कि हमें पता है कि रायल पाम्‍स इलाके में क्‍या कहा होता है? वहां सिर्फ बैचलर ही रहते हैं।” वहीं, इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

वंदना ने अपने फेसबुक पोस्‍ट पर घटना की ड‍िटेल्‍स और वीडियो शेयर किया है

please share MUMBAI POLICE harassment ON ME

Posted by Vandana Vadehra on Tuesday, January 5, 2016