Arijit Singh Show: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का नए साल के मौके पर कोलकाता में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द हो गया है। यह कॉन्सर्ट कोलकाता के ईको पार्क में होने वाला था। सिंगर के लाइव कॉन्सर्ट रद्द होने पीछे राजनीतिक कारण बताए जा रहे हैं। वहीं, इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल में सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी का दावा है कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाना गाने की वजह से सिंगर को कीमत यह चुकानी पड़ी है।
‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाने की वजह से रद्द हुआ शो- BJP
भाजपा नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के दौरान अरिजीत सिंह ने मंच पर सीएम ममता बनर्जी के सामने शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले’ का गाना ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाया था। इस वजह से ही पश्चिम बंगाल सरकार की संस्था HIDCO ने इको पार्क में अरिजीत सिंह का शो रद्द कर दिया।
Amit Malviya ने किया ट्वीट
दरअसल, सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव शो फरवरी में कोलकाता के ईको पार्क में होने वाला था। जिसके कैंसिल होने पर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया है। अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, “अरिजीत सिंह का शो KIFF उद्घाटन में ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ के प्रदर्शन के कारण रद्द कर दिया गया था। बच्चन सर उस समय सही थे जब उन्होंने कोलकाता फिल्म महोत्सव में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जगह कम होने की बात की थी।”
कोलकाता के मेयर ने बताया G-20 कार्यक्रम को वजह
वहीं, दूसरी ओर न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने बुधवार को कहा कि अरिजीत सिंह का कार्यक्रम G-20 प्रोग्राम से टकरा रहा था इसलिए रद्द किया गया है। इसके पीछे उनके गाने के बोल नहीं हैं। हकीम ने कहा, “भारत की जी-20 अध्यक्षता को लेकर एक कार्यक्रम कन्वेंशन हॉल में होगा, जो इको पार्क के ठीक सामने है।”
कोलकाता के मेयर ने आगे कहा, “पुलिस को लगा कि कार्यक्रम कानून-व्यवस्था में समस्या पैदा कर सकता है। अरिजीत सिंह के शो के लिए भारी भीड़ इकट्ठा होती और दर्शकों की इतनी मात्रा को संभालना मुश्किल होता है। पुलिस ने ठीक ही महसूस किया कि कन्वेंशन हॉल के ठीक सामने इतना बड़ा आयोजन करने से कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती है।

