Simri Bakhtiarpur Assembly Election Result 2025: सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट बिहार के सहरसा जिले में आती है। सिमरी बख्तियारपुर सीट से आरजेडी से यूसुफ सलाहुद्दीन, जन सुराज पार्टी से सुरेंद्र कुमार यादव, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से संजय कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं।

इसके अलावा भी कई अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग वोटों की गिनती शुरू कर चुका है। शुरुआती रुझानों में संजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं।

Bihar Assembly Election Results LIVE

पार्टी का नामउम्मीदवार का नामचुनाव परिणाम
आरजेडीयूसुफ सलाहुद्दीन
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)संजय कुमार सिंह
जन सुराज पार्टीसुरेंद्र कुमार यादव

इस विधानसभा सीट में घोघेपुर, झारा, ऐना, महेशी उत्तर, महेशी दक्षिण, राजनपुर, सिरवार नहरवार ग्राम पंचायतें शामिल हैं। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट खगड़िया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। 

पिछले कुछ चुनाव नतीजों की बात करें तो 2015 में इस सीट से जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव को जीत मिली थी। 2019 में हुए उपचुनाव में यहां से आरजेडी के उम्मीदवार जफर आलम चुनाव जीते थे। 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के यूसुफ सलाहुद्दीन ने वीआईपी के मुकेश सहनी को मात्र 1,769 वोटों से हराया था। यह करीबी मुकाबला अविभाजित लोजपा की वजह से हुआ था।

सिमरी बख्तियारपुर सीट पर दलित मतदाता लगभग 19 और मुस्लिम मतदाता 21 प्रतिशत हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

सिमरी बख्तियारपुर में पिछले तीन विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल कौन जीता कौन हारा
2015दिनेश चंद्र यादवयूसुफ सलाहुद्दीन
2019 (उपचुनाव)जफर आलमअरुण याादव
2020यूसुफ सलाहुद्दीनमुकेश सहनी