मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल से भागे सभी आठ सिमी सदस्यों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। सिमी सदस्य सोमवार तड़के जेल में एक प्रधान आरक्षक की हत्या कर जेल से फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने इन्हें गुनगा थाना क्षेत्र में ईंटखेड़ी गांव के पास घेर कर एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इनमें जाकिर हुसैन सादिक, मोहम्मद सलीक, महबूब गुड्डू, मोहम्मद खालिद अहमद, अकील, अमजद, शेख मुजीब और मजीद शामिल थे। सभी पर 5-5 लाख का इनाम घोषित कर दिया था। बता दें, सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे जेल के बी ब्लॉक में बंद सिमी के आठ सदस्यों ने बैरक तोड़ने के बाद हेड कांस्टेबल रमाशंकर की हत्या कर दी। इसके बाद चादर की मदद से दीवार फांदकर फरार हो गए थे। इस मामले में पांच अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया है। राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसके लिए जेल प्रंबधन की सुरक्षा में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

 

यहां देखें मुठभेड़ का वीडियो

ईंटखेड़ी गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने आईबीसी 24 चैनल को बताया कि उनलोगों ने कुछ लोगों को भागते हुए देखा था। जब उनलोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो आतंकी उन पर रोड़े बरसाने लगे। इसके तुरंत बाद गांववालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस ने थोड़ी ही देर में एनकाउंटर में इन सभी को मार गिराया। भोपाल के आईजी योगेश चौधरी ने बताया, ‘हमने जब इनको ट्रेस किया तो ये पुलिस को देखकर भागने लगे और हमारी ओर फायरिंग की। हमारी जवाबी फायरिंग में ये सभी मारे गए।’ इनके फरार होने के बाद राज्य सरकार ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया था। सभी बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी की गई। खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आखिरकार सभी कैदियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

Read Also: सिमी के आठ सदस्यों ने चादर से फांदी जेल की दीवार, कुछ ही किलोमीटर पर हो गया एनकाउंटर

बताया जा रहा है कि इंदौर से गृह मंत्रालय को एक खुफिया रिपोर्ट भी मिली थी। जिसमें जेल ब्रेक की आशंक जताई गई थी। इस खुफिया रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं लिया गया जिसके चलते सिमी के सदस्य बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से जेल से फरार हो गए थे। इन सदस्यों में पांच खण्डवा जिले के निवासी है। बता दें, 30 सितंबर 2013 को भी खंडवा जेल से सिमी के 6 सदस्य फरार हो गए थे।

Read Also: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे मुठभेड़ में मार गिराए गए सिमी के 8 सदस्य

भोपाल सेंट्रल जेल से सोमवार तड़के भागे आठ सिमी सदस्यों को पुलिस ने एनकाउंटर मार गिराया है। ये जेल में एक प्रधान आरक्षक की हत्या करके भागे थे। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और उन्हें खेड़ी गांव के पास पुलिस ने घेर लिया और एनकाउंटर में ढेर कर दिया। (Photo By Rajesh Chaurasia)

Read Also: भोपाल जेल से सिमी के 8 कार्यकर्ताओं के भागने के बाद हाईअलर्ट, गृह मंत्रालय ने मप्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

इनमें शेख मुजीब, माजिद खालिद, अकील खिलची, जाकिर, सलीख महबूब और अमजद शामिल हैं। सभी पर 5-5 लाख रुपए का ईनाम था। (Photo By Rajesh Chaurasia)

Read Also: भोपाल जेल से भागे सिमी के सभी 8 सदस्य मुठभेड़ में ढेर, भोपाल के पास हुआ एनकाउंटर

कैदी जेल के बी ब्लॉक में बंद थे। इन्होंने सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे बैरक तोड़ने के बाद हेड कांस्टेबल रमाशंकर की हत्या कर दी। इसके बाद जेल में ओढ़ने के काम आने वाली चादर की मदद से कैदी दीवार फांदकर फरार हुए थे। (Photo By Rajesh Chaurasia)

Read Also: गार्ड की हत्याकर भोपाल सेन्ट्रल जेल से सिमी के 8  सदस्य फरार, 5 जेलकर्मी निलंबित

सदस्यों के जेल से फरार होने के बाद 5 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसके लिए जेल प्रंबधन की सुरक्षा में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। (Photo By Rajesh Chaurasia)
बताया जा रहा है कि इंदौर से गृह मंत्रालय को एक खुफिया रिपोर्ट भी मिली थी। जिसमें जेल ब्रेक की आशंक जताई गई थी। (Photo By Rajesh Chaurasia)
बता दें, 30 सितंबर 2013 को भी सिमी के सदस्य मध्यप्रदेश की खंडवा जेल से फरार हो गए थे। (Photo By Rajesh Chaurasia)