तिहाड़ जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने पटियाला कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर लॉरेंस की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि जेल में लॉरेंस बिश्नोई की जान को खतरा है। गैंगस्टर को डर है कि पंजाब पुलिस जेल में उसका एनकाउंटर कर सकती है या फिर विरोधी गैंग हमला कर सकते हैं, इसलिए उसकी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हालांकि, कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।
लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने दाखिल की याचिका: लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने याचिका दाखिल कर अपील की है कि उसे पंजाब पुलिस की कस्टडी में न भेजा जाए। गौरतलब है कि रविवार (29 मई) को पंजाब के मानसा में हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने इस मामले में सोमवार को तिहाड़ जेल में लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ भी की है और उसके बैरक की तलाशी भी ली। हालांकि तलाशी के दौरान गैंगस्टर की बैरक से पुलिस को कुछ नहीं मिला।
वहीं, पंजाबी सिंगर के मर्डर के मामले में IG और SSP मेडिकल टीम के साथ मानसा सरकारी अस्पताल पहुंचे। आईजी मानसा पीके यादव ने बताया, “नियमों के अनुसार फॉरेंसिक टीम, उनके परिवार के लोग और पूरी मेडिकल टीम मौके पर मौजूद हैं। आज पोस्टमॉर्टम होगा उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। मामले में कई अहम बातें सामने आई हैं, कई लोगों को राउंडअप किया है। जितने भी सबूत मिले हैं उनकी जांच की जा रही है।”
स्पेशल टास्क फोर्स के सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड और पंजाब STF के साथ संयुक्त अभियान के बाद, पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में देहरादून के पेलियन पुलिस चौकी इलाके से 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब के डीजीपी वीके भवरा ने दावा किया था कि इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। कनाडा में मौजूद बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी बरार ने लिखा, “सभी भाईयों को राम राम, सत श्री अकाल, आज जो मूसेवाला की हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं गोल्डी बरार, सचिन विश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप लेते हैं।” पोस्ट में आगे लिखा है कि मूसेवाला ने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी। उसी का हमने आज बदला ले लिया है।