ओडिशा में 4 विधायकों को बीजेडी से बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्य की विधानसभा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन विधायकों को अब 27 मई तक जवाब देने को कहा गया है। इनमें निमापाड़ा विधायक समीर दाश, हिंडोल विधायक सिमरानी नायक, अथमल्लिक विधायक रमेश साई और सोरो विधायक परशुराम ढाडा को नोटिस जारी किए गए हैं।

27 मई तक देना है जवाब

ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद विधानसभा सचिव दशरथी सत्पथी द्वारा नोटिस जारी किये गये हैं और उनको जवाब 27 मई तक देना है। चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद इन चारों विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया थे।

वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। सत्ताधारी दल के महासचिव प्रशांत मुदुली ने दल-बदल विरोधी कानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द करने के लिए कल विधानसभा अध्यक्ष को एक याचिका सौंपी थी। इस याचिका के आधार पर विधानसभा सचिव ने बीजेडी से इस्तीफा देने वाले चारों विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

बीजेपी और बीजेडी में नहीं बन पाई थी बात

ओडिशा में लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी और बीजेडी में गठबंधन की संभावना जताई जा रही थी। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव चार चरणों में थे।

राज्य में 13, 20, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। दोनों दलों के बीच यहां गठबंधन की संभावना खत्म है लेकिन सूत्रों के मुताबिक गठबंधन ना होने की वजह भी सामने आई थी। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों में से 57 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। वहीं, 21 लोकसभा सीटों में से 13-14 सीटें मांगी थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था।