छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में छात्राओं को स्कूल से इसलिए बाहर कर दिया क्योंकि उन्होंने स्कूल के मुताबिक चोटी नहीं की थी। हालांकि जैसे ही ये मामला सामने आया उसके बाद डीईओ ने स्कूल प्रबंधन को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। वहीं इसकी रिपोर्ट डीईओ को सौंपी जा चुकी है।

क्या है मामला: दरअसल पूरा मामला छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के कार्मेल स्कूल का है। जहां शुक्रवार को अनुशासन के नाम पर केला चोटी नहीं करके पहुंची छात्राओं की परीक्षा कॉपी छीनकर उन्हें क्लास से बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद करीब आधे घंटे तक छात्राएं मैदान में खड़ी रहीं। ऐसे में जब जिला शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जानकारी मिली तो जांच के आदेश दिए गए।

जांच के लिए पहुंची टीम: जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से बनाई गई टीम जांच के लिए पहुंची। जांच में सामने आया कि आरोप सही हैं और अधिकांश छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। छात्राओं ने जांच अधिकारियों को बताया कि स्कूल के नियम सख्त हैं। अगर वो नियम पालन करना भूल जाएं या नियम टूट जाए तो सजा मिलती है। कभी स्कूल के बाहर खड़ा किया जाता है तो कभी बीच में ही घर भेज दिया जाता है।

डीईओ कौ सौंपी गई जांच रिपोर्ट: शिक्षा विभाग की सहायक संचालक दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीईओ को सौंपी गई है। वहीं छात्राओं का मौखिक बयान लिया गया है।