Atiq Ahmed Attacked: प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में गुरुवार दोपहर सुनवाई के बाद निकलते वक्त माफिया डॉन अतीक अहमद पर वकीलों, स्थानीय लोगों और उमेश पाल के गुस्साए समर्थकों की ओर से जूता-चप्पल और बोतल फेंके जाने की खबर है। लोगों की ओर से निशाना बनाए जाने की कोशिश के बीच दोनों को पुलिस ने कवर देते हुए तुरंत वैन में बिठाया। बीती सुनवाई के दौरान 28 मार्च को भी दर्जनों संगीन मामलों के आरोपी माफिया अतीक अहमद को एक वकील ने जूते की माला पहनाने की कोशिश की थी।
बढ़ी अतीक अहमद की बीपी, खेलना चाहा विक्टिम कार्ड
प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में सुनवाई से पहले अतीक अहमद के तबीयत बिगड़ने की खबर भी सामने आई थी। दो डॉक्टरों की टीम ने चेकअप के दौरान उसकी बीपी बढ़ी देखकर दवाई दी। अतीक अहमद ने ज्यादा गर्मी लगने की शिकायत भी की। बार-बार उसके विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश को देखकर कोर्ट में वकीलों और आम लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। चश्मदीदों के मुताबिक अतीक अहमद के कोर्ट पहुंचते ही वकीलों और स्थानीय लोगों ने उसे गालियां देते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
कोर्ट कैंपस में अतीक अहमद के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
अतीक अहमद की सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में काफी भीड़ जमा हो गई थी। इसलिए पुलिस को सुरक्षा इंतजामों को कायम रखने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। पुलिस टीम ने किसी को भी अतीक अहमद के करीब नहीं आने देने के लिए जोरआजमाइश भी की। इस दौरान पुलिस की वकीलों, मीडियाकर्मियों और आम लोगों के साथ बहस भी हो गई।
असद के एनकाउंटर से सूखा अतीक- अशरफ का गला
दूसरी ओर, माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद के फरार बेटे असद अहमद की झांसी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई। इस खबर को सुनकर प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में सुनवाई के बाद अतीक अहमद का गला सूखने लगा और लोगों ने उसे रोते देखा। वहीं, पुलिस रिमांड में अतीक अहमद और अशरफ अहमद से उमेश पाल हत्याकांड के बारे काफी सच उगलवाने की कोशिश की जाएगी। हत्याकांड के वक्त दोनों जेल में बंद थे। इन दोनों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है।
Asad Encounter Live Updates | Atique के बेटे असद का एनकाउंटर, उड़ गए अतीक-अशरफ के होश | Video
अतीक अहमद को जूतों की माला पहनाने की भी कोशिश
इससे पहले प्रयागराज कोर्ट में 28 मार्च को सुनवाई के दौरान भी वकीलों ने अतीक अहमद को लेकर जबरदस्त नाराजगी दिखाई थी। कई वकील अतीक अहमद को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। वहीं एक वकील ने कोर्ट कैंपस में अतीक अहमद को जूतों की माला पहनाने की कोशिश की थी। वरुण नाम के वकील का कहना था कि ऐसा करने से राजू पाल, उमेश पाल और उनके परिवार समेत पूरे पाल समुदाय और वकीलों को खुशी मिलेगी।