मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की हाथ में फावड़ा लेकर नाली साफ करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। ग्वालियर में नालियों की गंदगी को देखकर मंत्री काफी गुस्से में आ गए। पहले तो उन्होंने फावड़े से नालियों की सफाई की और फिर अधिकारियों की फटकार लगाई।
इस दौरान प्रद्युमन सिंह तोमर पूरा झूककर अच्छी तरह से नालियों की सफाई कर रहे थे और नालियों का कूड़ा बाहर निकालकर साइड में रखे रहे थे। इसके बाद उन्होंने नालियों की सफाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर गुस्सा जताया और फटकार लगाते हुए कहा कि समय पर काम होना चाहिए।
मंत्री ने नगर निगम के वार्ड अधिकारी को बुलाया। दो अधिकारी मौके पर पहुंचे और जब मंत्री ने उनसे पूछा कि नालियों की सफाई क्यों नहीं की जा रही तो वो इसकी जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालते नजर आए। इस पर प्रद्युमन सिंह ने नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों से कहा कि नालियों की लगातार सफाई होनी चाहिए, इसकी-उसकी कहकर जिम्मेदारी को नहीं टाला जा सकता है।
इस दौरान उन्होंने शहर की सड़कों का भी निरीक्षण किया। जलापूर्ति, बिजली की भी जानकारी लोगों से ली। वह भोपाल से ग्वालिय पहुंचते ही सुबह 4 बजे स्टेशन से सीधे लक्ष्मण तलैया पहुंचे और यहां चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बिना चप्पाल के शब्दप्रताप आश्रम तक रोड का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऊर्जा मंत्री सफाई को लेकर चर्चाओं में आए हैं। वह साफ-सफाई के लिए काफी मशहूर हैं। कई बार देखा गया कि वह खुद नालियों की सफाई में जुट जाते हैं तो कई बार वह ट्रांसफॉर्मर की सफाई करने के लिए उस पर चढ़ जाते हैं।
इसके अलावा, हाल ही में उन्होंने ग्वालियर में सुबह 4 बजे ही लोगों को उठाकर उनके घर के आस-पास हो रहे काम की जानकारी ली थी। इतना ही नहीं अपने क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री ने खराब सड़क देखकर प्रण लिया था कि जब तक सड़क नहीं बन जाती वे चप्पल नहीं पहनेंगे।