एक तरफ जहां ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं तो वहीं अब मोदी सरकार के मंत्रियों ने भी ममता पर पलटवार तेज कर दिया है। इस लिस्ट में नया नाम शामिल हुआ है शिवराज सिंह चौहान का, जिन्होंने ममता पर हमला करते हुए कहा कि ममता जी किससे डर रही हैं ?

क्या बोले शिवराज सिंह चौहान: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि संविधान सभी राजनीतिक दलों को जनता के सामने अपनी बात रखने की अनुमति देता है। लेकिन ममता जी किससे डरती हैं? मेरी कल बहरामपुर में एक रैली है, लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि मेरे हेलिकॉप्टर के उतरने और रैली स्थल की अनुमति नहीं दी गई है।

धर्म युद्ध है 2019 का लोकसभा चुनाव: बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शिवराज ने ममता पर वार किया हो। इससे पहले हाल ही में शिवराज ने कहा था कि सच में ये चुनाव नहीं हैं, किसी व्यक्ति को पीएम बनाने का ये चुनाव नहीं है, ये कोई सांसद चुनने का चुनाव नहीं है, बल्कि ये चुनाव देश को बचाने का चुनाव है, धर्म युद्ध है 2019 का लोकसभा चुनाव।

संविधान की धज्जियां उड़ा दी: शिवराज का वार यही नहीं थमा था और उन्होंने कहा था कि जिस तरह की हरकत ममता दीदी ने धरने पर बैठ कर की है, उससे संविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं, लोकतंत्र तार तार कर दिया है। आज पश्चिम बंगाल की धरती पर क्या हो रहा है ये सभी देख रहे हैं।