केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन एक हादसे में चोटिल हो गए हैं। उन्हें जब ज्यादा तेज दर्द हुआ तो एक कार्यक्रम बीच में छोड़ उन्हें जाना पड़ा। डॉक्टरों ने अस्पताल में उनका एक्स रे और ईसीजी किया। हालत जब स्थिर हो गई उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह हादसा शिवपुरी जिले में हुआ जहां कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक युवा सम्मेलन में महानआर्यमन हिस्सा लेने पहुंचे थे।

एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिवपुरी में जब अपनी गाड़ी की सनरूफ से बाहर निकल सिंधिया के बेटे जनता का अभिवादन कर रहे थे, उनके ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक मार दिए। उस ब्रेक की वजह से महाआर्यमन चोटिल हो गए और उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। बताया जा रहा है कि शुरुआत में महानआर्यमन की तबीयत ठीक थी, लेकिन फिर अचानक से सीने में उन्हें दर्द तेज होने लगा। उसी वजह से उन्हें बीच में ही कार्यक्रम छोड़ जाना पड़ा।

जब महाआर्यमन को तेज दर्द हुआ और तो स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। करीब 40 मिनट तक डॉक्टरों ने उनका उपचार किया, उनका एक्सरे भी हुआ और ईसीजी भी किया गया। अभी के लिए उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय ऋषीश्वर ने जानकारी दी कि दर्द की शिकायत के बाद उन्हें जांच के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया था। वहां आवश्यक परीक्षण के बाद करीब 40 मिनट में उन्हें छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि महानआर्यमन को मांसपेशियों में चोट आई है। फिलहाल उन्हें दवाएं दी गई हैं और बेल्ट पहनने की सलाह दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह एक बार फिर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।