शिवसेना ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की पाकिस्तान कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी काम समर्थन किया है। शिवसेना ने शनिवार को कहा कि समय आ गया है यह स्वीकार करने का कि पाकिस्तान भारत का दोस्त नहीं हो सकता और सभी राजनीतिक एजेंडों से ऊपर उठाकर इस मामले में फैसला लेना होगा। शिवसेना नेता मनीषा कायांदे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा आतंकी हमलों के बारे में सोचने के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टियों का एजेंडों के साथ नहीं सोचना चाहिए। लेकिन हम इस मौके पर फिर दोहराना चाहते हैं कि शिवसेना हमेशा से पाकिस्तानी कलाकारों और क्रिकेटरों के खिलाफ रही है। हम इस तरह के सिस्टम का सपोर्ट नहीं करते।’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान कभी भी हमारा दोस्त नहीं हो सकता, वह हमेशा हमारा दुश्मन देश ही रहा है। वह आतंक को बढ़ावा देता है। उसने कई बेगुनाह लोगों को मारा है, यहां तक कि जवानों को भी मारा है। इसलिए हम ऐसी गतिविधियों का समर्थन नहीं कर सकते।’ उन्होंने उरी हमले को गंभीर मामला बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे सुरक्षा बलों को उपयुक्त कदम उठाने चाहिएं।
Read Also: सुभाष चंद्रा ने कहा- भारत छोड़े पाक कलाकार, जिंदगी चैनल पर बंद हो सकते हैं पाकिस्तानी शो
बता दें, मनसे ने शुक्रवार को पाकिस्तान कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी दी थी। मनसे ने कहा था कि अगर वे अपने देश वापस नहीं जाते हैं तो उन्हें भारत से खदेड़ दिया जाएगा। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने साथ ही धमकी थी कि वे ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इनमें पाकिस्तानी कलाकारों ने अभिनय किया है। मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टिमेट दिया था। साथ ही कहा था कि अगर वे भारत नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। मनसे के अमे खोपकर ने अपनी धमकी में कहा, “पाकितानी कलाकार मार तो खाएंगे ही, साथ में यहां के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर हैं उनको भी पीटेंगे.”