महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा दिए गए बयान से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नाराज हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि वह उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बुलढाणा के विधायक गायकवाड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहेंगे। मुख्यमंत्री फडणवीस शनिवार को पुणे में संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के परिवारों से मिलने और उन्हें सांत्वना देने आए थे। ये दोनों 22 अप्रैल को बैसरन में हुए आतंकी हमले में मारे गए थे।
एकनाथ शिंदे दें सख्त चेतावनी- फडणवीस
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर सीएम फडणवीस ने कहा, “पुलिस के खिलाफ इस तरह का बयान देना सही नहीं है। मैं एकनाथ शिंदे से कहूंगा कि वह उन्हें (संजय गायकवाड़ को) सख्त चेतावनी दें। अगर वह एक ही बयान दोहराते रहे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
बता दें कि जब संजय गायकवाड़ से शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर और उनके बेटे को मिल रही धमकियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बुलढाणा में पत्रकारों से कहा, “हमें धमकियां मिलती रहती हैं। समाज में अच्छा काम करने वालों को धमकियां मिलती रहती हैं। जब मेरी गाड़ी उड़ाने की कोशिश की गई तो पुलिस ने क्या कार्रवाई की? कोई जांच नहीं हुई।” गायकवाड़ ने महाराष्ट्र पुलिस को दुनिया में सबसे अक्षम बताया।
Delhi Schools News: रेखा गुप्ता सरकार ने दी गुड न्यूज! दिल्ली के स्कूलों को फिर से मिलेगी ये सुविधा
संजय गायकवाड़ ने क्या कहा था?
संजय गायकवाड़ ने कहा, “दुनिया में कोई भी पुलिस विभाग महाराष्ट्र पुलिस जितना अक्षम नहीं है। अगर महाराष्ट्र सरकार कोई नया कानून लाती है तो पुलिस का हफ्ता बढ़ जाता है। अगर सरकार गुटखा पर प्रतिबंध लगाती है तो उनका हफ्ता बढ़ जाता है। अगर सरकार शराब पर प्रतिबंध लगाती है तो उनका हफ्ता बढ़ जाता है। अगर महाराष्ट्र और देश की पुलिस ईमानदारी से काम करे तो दुनिया में सारे अपराध खत्म हो जाएंगे। बस शर्त यह है कि पुलिस अपना काम ईमानदारी से करे।”
संजय गायकवाड़ ने आगे कहा, “मैंने हाल ही में पढ़ा कि एक पुलिस अधिकारी चोरों का सरगना था। बुलढाणा में दो पुलिसवाले दो चोरों के साझेदार थे। अगर वे चोरों को पकड़ने जाते तो वे पहले ही उन्हें फोन करके सचेत कर देते। पुलिसवाले लूट का माल अपने घर में छिपा लेते थे।” गायकवाड़ ने कहा कि अगर पुलिस किसी जगह छापा मारती है और 50 लाख रुपए बरामद करती है तो वे उसे 50,000 रुपए दिखाते हैं। उन्होंने कहा, “अगर पुलिस यह प्रण ले ले कि वे कुछ गलत नहीं करेंगे तो राज्य से सारा अपराध खत्म हो जाएगा।”
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बैसरन के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री फडणवीस ने शनिवार को बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की और दोनों परिवारों को हरसंभव मदद का वादा किया। उन्होंने जगदाले के परिवार से कर्वेनगर इलाके में और गणबोटे के परिवार से कोंढवा इलाके में मुलाकात की। पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ”मैंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की। संतोष जगदाले की बेटी असावरी से आतंकी हमले के बारे में सुनना परेशान करने वाला था। इस घटना ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है।”
मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी देने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ”सरकार परिवारों को जो भी मदद की जरूरत होगी, वह मुहैया कराएगी।” सरकार ने आतंकी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के छह पर्यटकों के परिवारों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा पहले ही कर दी है।
पाकिस्तानी नागरिकों को निकालने की चल रही प्रक्रिया- फडणवीस
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकी हमले के बाद देश से पाकिस्तानी नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा, “हम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जो तय समय से ज्यादा समय तक यहां रह रहे हैं। वीजा खत्म होने के बाद भी यहां रह रहे हैं। जो पाकिस्तानी यहां रह रहे हैं, उनका जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं। इसने पाकिस्तानियों को जारी किए गए सभी मौजूदा वीजा भी रद्द कर दिए हैं।”