महाराष्ट्र में राज ठाकरे के शुरू किए गए हनुमान चालीसा विवाद में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के कूदने के बाद यह लड़ाई उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री तक पहुंच गई। अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने शनिवार को मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। उनके इस ऐलान के बाद गुस्साए शिवसैनिकों ने शनिवार सुबह नवनीत राणा के घर के बाहर खूब हंगामा किया। कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर अंदर घुस गए। शिवसैनिकों ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को ‘बंटी और बबली’ बताया।
शिवसैनिकों ने राणा दंपत्ति के घर के बाहर एम्बुलेंस पर पोस्टर लगाकर अनोखा प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि नवनीत राणा और रवि राणा के नाम पर ‘बंटी और बबली 3’ फिल्म आएगी। शिवसैनिकों ने ये भी कहा कि राणा दंपत्ति इतने लोगों के हाथ का प्रसाद खाएंगे तो उन्हें अस्पताल जाने की नौबत आ सकती है इसलिए एम्बुलेंस का बंदोबस्त किया गया है। भारी संख्या में शिवसैनिक इस समय रवि राणा के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नवनीत राणा और उनके पति अपने घर से बाहर नहीं निकल सके हैं।
स्वागत के लिए बैठे हैं शिवसैनिक- वहीं दूसरी ओर शिवसैनिकों के साथ सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मातोश्री के बाहर पहुंच चुकी हैं। उनका कहना है कि ये विरोध हनुमान चालीसा का नहीं बल्कि ढोंगी हनुमान भक्तों का है। उनसे हमें दिक्कत है। हम तब तक यहां बैठेंगे जब तक राणा दंपति यहां आ नहीं जाते। हम उनका स्वागत करेंगे। प्रियंका ने कहा कि हम राणा दंपति को वडा पाव खिलाएंगे। कोल्हापुर मिर्ची के साथ उनका स्वागत करेंगे। वो थककर आ रहे हैं घर से बाहर निकलें। हमने उनके ओपन चैलेंज को स्वीकार किया है। साथ ही प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि नवनीत राणा वीडियो में किताब से देखकर हनुमान चालीसा पढ़ रही थीं, वो पहले पूरा चालीसा पढ़ कर तो दिखाएं।
महाराष्ट्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश- इस बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि वो लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं। महाराष्ट्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। संजय राउत ने कहा कि अगर कोई बाहर से आकर मातोश्री पर हनुमान चालीसा का पाठ करने और हमारे आवास में घुसने का प्रयास करते हैं तो हमें भी उसी भाषा में उत्तर देने का अधिकार है। हमें राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी मत दीजिए।
वहीं, इस हंगामे के बाद नवनीत राणा का कहना है कि, मैं नीचे भी जाऊंगी, गेट के बाहर भी जाऊंगी। मुझे कोई रोक नहीं सकता है। अगर मुझ पर कोई हमला होता है, तो उसकी जिम्मेदारी सीएम की होगी। उधर सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।