केरल में एक 35 वर्षीय महिला इंफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने हाल ही में एक बस में 42 वर्षीय शख्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शख्स ने बदनामी के डर से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।
पिछले हफ्ते सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शिमजिथा मुस्तफा और मृतक दीपक एक ही बस में सफर कर रहे थे। इसी बस में इंफ्लुएंसर ने एक वीडियो रिकार्ड किया, जिसमें उन्होंने दीपक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया और इसे 20 लाख से अधिक लोगों ने देखा।
वीडियो में क्या कहा
इंफ्लुएंसर ने एक अन्य वीडियो में कहा, “कल मैंने एक केरल बस का वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक व्यक्ति ने मेरी मर्जी के बिना मुझे जानबूझकर छुआ था। यह कोई दुर्घटना या गलतफहमी नहीं थी। यह मेरी यौन सीमाओं का साफ तौर पर उल्लंघन था।”
आगे उसने कहा, “जब मेरी आगे बैठी महिला असहज महसूस कर रही थी तब मैंने रिकार्डिंग करना शुरू किया। वह यह जानता था कि वीडियो बनाया जा रहा है फिर फिर वह मुझे छू रहा था। यह दिखा रहा था कि वह जानबूझकर ऐसा कर रहा है।”
बेटा इसे बर्दाश्त नहीं कर सका- दीपक की मां
मामले पर दीपक की मां ने कहा, मेरा बेटा इसे बर्दाश्त नहीं कर सका। उस पर कभी किसी गलत काम करने का आरोप नहीं लगा है।
वीडियो किया डिलीट
मामला तूल पकड़ने के बाद शिमजिथा मुस्तफा ने वीडियो डिलीट कर दिया और फिर अपना बचाव करते हुए एक और वीडियो अपलोड किया। बाद में उस वीडियो को भी प्राइवेट कर दिया।
सोमवार को पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में इंफ्लुएंसर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी घटना की जांच के आदेश पुलिस को दिए।
साथ ही उत्तर जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पुलिस ने इंफ्लुएंसर शिमजिथा मुस्तफा को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आगे पढ़िए ‘मुसलमानों ने मुस्लिम लीग को वोट दिया, हिन्दुओं ने भाजपा को’, सीपीएम नेता ने बयान देने के बाद मांगी माफी
