Aam Aadmi Party: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (16 सितंबर 2022) को राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नेता एक साथ आए तो हम नंबर 1 नहीं बनेंगे। 130 करोड़ लोगों को एक साथ आने की जरूरत है। वहीं, न्यूज़ 18 चैनल पर एक टीवी डिबेट के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश को नंबर 1 बनाना चाहते हैं।

आप नेता घनेन्द्र भारद्वाज ने कहा, “देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं लेकिन आज भी हम किन मुद्दों पर बात कर रहे हैं, गरीब के बच्चे को मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए, किसानों को फसलों का सही दाम मिलना चाहिए, युवाओं के हाथ में रोजगार होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि मेरा और मेरी पार्टी का मानना है कि 75 साल में ये मुद्दे सुलझ जाने चाहिए थे और आज हम नए मुद्दों पर चर्चा करते।

पार्टियों ने जनता का शोषण किया: आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, “आज भी हम इन मुद्दों पर इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि 75 साल से देश में जिन राजनैतिक पार्टियों का शासन रहा उन्होंने जनता का शोषण करने के अलावा कोई काम नहीं किया। एक पार्टी थी जो सारा पैसा परिवार के लिए इस्तेमाल करती थी और एक पार्टी है जो सारा सरकारी पैसा अपने दोस्तों का कर्ज माफ करने में इस्तेमाल कर रही है।”

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की इकलौती पॉलिटिकल पार्टी है जो कह रही है कि गरीब के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, गरीब के बुजुर्ग को अच्छा इलाज मिले, महिलाओं का सम्मान हो, किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिले, नौजवानों के हाथ में रोजगार हो। आप नेता ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि मैं 130 करोड़ भारतियों के साथ मिलकर देश को नंबर 1 बनाना चाहता हूं।

दिल्ली में शिक्षा मंत्री और शराब मंत्री एक: इसका जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनवाला ने कहा, “देश के अंदर दिल्ली इकलौता ऐसा प्रदेश है जिसमें शिक्षा मंत्री और शराब मंत्री एक ही हैं। नंबर 1 का नहीं पता पर एक के साथ एक फ्री आपने ज़रूर किए। वहीं, मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यह जोड़-तोड़ की राजनीति कुछ ऐसी है जो मुझे समझ में नहीं आती है।