Shaving Blade in Samosa: अगर आपको भी समोसे काफी पसंद हैं तो बहुत सावधान रहने की जरूरत है। समोसा लगभग सभी छोटी-मोटी पार्टियों में हमारी प्लेट में शामिल रहता है लेकिन राजस्थान के टोंक से एक ऐसी खबर आई है जिसने समोसा खाने वालों को अलर्ट कर दिया है। टोंक जिले के निवाई कस्बे में समोसे की एक जानी-पहचानी दुकान से एक स्थानीय शख्स रमेश वर्मा ने समोसे खरीदे थे। वह अपने घर के अन्य सदस्यों के लिए भी समोसे लेकर आए थे।
समोसे खरीदकर वह घर पहुंचे लेकिन खाने से पहले ही उसमें उन्हें शेविंग ब्लेड मिली। इससे रमेश वर्मा और उनके परिजन बहुत ज्यादा डर गए। रमेश ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग से की।
इस मामले के सामने आने के बाद जिला खाद्य सुरक्षा की टीम ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और समोसे और चटनी के सैंपल लिए हैं। इन्हें आगे की जांच के लिए लेबोरेटरी में भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बताना होगा कि यह दुकान कचौड़ी, समोसे और नमकीन के लिए काफी प्रसिद्ध है और यहां बड़ी संख्या में लोग समोसे लेने के लिए आते हैं।
रमेश वर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की। इस मामले में यही कहा जा सकता है कि रमेश और उनके परिजनों की किस्मत बहुत अच्छी रही कि शेविंग ब्लेड का टुकड़ा अनजाने में किसी ने नहीं निगला। वरना उन्हें किसी बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता था।
बीते साल अप्रैल में पुणे में समोसे के अंदर गुटखा, पत्थर और कंडोम के टुकड़े मिले थे। इस मामले में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
खाद्य पदार्थों में इस तरह की गड़बड़ियों के कई मामले लगातार सामने आते रहते हैं। उपभोक्ताओं के कई बार शिकायत करने के बाद भी ऐसा लगता है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि बाजार में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थ बिकने की शिकायत वक्त-वक्त पर आती रहती है।
झारखंड में स्कूल प्रिंसिपल ने छात्राओं से उतरवाई शर्ट, ब्लेजर में घर जाने को किया मजबूर। क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।