उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के एक उप मंडलीय अधिकारी (एसडीओ) पर शामली जिले में कार सवार बदमाशों ने कथित तौर पर हमला कर दिया। इस हमले में एसडीओ नाजिन अहमद जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में तकनीशियन रविंद्र कुमार को भी चोट आई थी।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को हुई जब एसडीओ नाजिन अहमद पर झझाना शहर के समीप अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर हमला कर दिया। इस हमले में अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि एसडीओ की शिकायत के आधार पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस संबंध में बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहाहै। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले कुछ लोग कथित तौर पर बिजली चोरी के अपराध के लिए पकड़े गए थे। अहमद पर हमला इन गिरफ्तारियों से संबंधित हो सकता है। वहीं,एसडीओ अहमद ने कहा कि उन्हें कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन ने जान से मारने की धमकी थी।
Shamli: Nazin Ahmad, Power Department SDO was beaten up by unknown persons on his way home from office. Nazin alleges that Kairana SP MLA Nahid Hasan had earlier threatened to kill him. RK Srivastava SP says, “Investigation underway,” (12.7.19) pic.twitter.com/x4Rq7giuI1
— ANI UP (@ANINewsUP) July 13, 2019
विधायक ने दो दिन पहले ही फोन कर बिजली चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराने को कहा ता। एसडीओ ने उसी आधार पर हमला होने की आशंका व्यक्त की है। हालांकि, पुलिस ने सपा विधायक को इस मामले में आरोपी नहीं बनाया है। मामले के बारे में एसपी आरके श्रीवास्तव ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच की जा रही है।