हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग महिला ने अपने ही पोते पर बलात्कार का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर शिमला पुलिस ने 25 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, शिमला जिले के रोहड़ू में 65 वर्षीय दादी से बलात्कार के आरोप में 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह चौंकाने वाली घटना तब सामने में आई पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पोता तीन जुलाई की दोपहर उसके घर आया और उससे कथित तौर पर बलात्कार किया।

शिमला पुलिस ने दर्ज किया मामला

बुजुर्ग महिला की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने उससे किसी को भी घटना के बारे में बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला अपने पति की मौत के बाद से अकेले रह रही थी। पुलिस ने बताया कि BNS की धारा 64 (2) (बलात्कार), 332 (बी) (जबरन घुसने) और 351 (3) (आपराधिक धमकी) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पहले जमकर पीटा फिर भतीजे से चाची की जबरन भरवाई मांग, अफेयर के शक में तार-तार की रिश्तों की गरिमा, मामला दर्ज

वाराणसी में पिता और बहन की हत्या

यूपी के वाराणसी से भी एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां संपत्ति विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग पिता और बहन की रॉड व ईंटों से प्रहार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वरुण क्षेत्र) नीतू कत्याल ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की यह घटना मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र के प्रताप नगर कॉलोनी की है।

अधिकारी ने बताया कि पारिवारिक संपत्ति को लेकर हुए एक तीखे विवाद के दौरान आरोपी राजेश कुमार ने अपने 78 वर्षीय पिता रूप चंद्र भारद्वाज और 50 वर्षीय बहन शिवकुमारी पर कथित तौर पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि रॉड और ईंटों से बार-बार वार किए जाने के बाद दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राजेश व उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि रूप चंद्र भारद्वाज एक सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त थे। उन्होंने प्रताप नगर कॉलोनी में जमीन खरीदकर एक घर बनवाया था और संपत्ति को अपनी बेटी शिवकुमारी के नाम कर दिया था, जिससे राजेश का उनसे झगड़ा होने लगा। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को विवाद बढ़ गया और राजेश ने जानलेवा हमला कर दिया। (इनपुट – भाषा)

बिहार: बच्चों की लड़ाई में कूद पड़े घरवाले, निकाल लीं बंदूकें, करने लगे एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मंजर देख खौफ खा गए लोग