Shahjahanpur Crime: शाहजहांपुर जिले में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने अपने ही चार मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है, जहां 36 वर्षीय राजीव कुमार ने रात के अंधेरे में अपनी ही संतान स्मृति (12), कीर्ति (9), प्रगति (7) और ऋषभ (5) की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने दूसरे कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला, तो उसके पिता छत के रास्ते अंदर पहुंचे और खौफनाक मंजर देखकर पुलिस को सूचना दी।
कुछ समय पहले आरोपी युवक हादसे का हुआ था शिकार
परिवार से हुई पूछताछ में सामने आया कि राजीव पिछले एक साल से मानसिक तनाव में था। एक सड़क हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद से उसका व्यवहार असामान्य हो गया था। अक्सर गुस्से में रहने वाला राजीव बुधवार को अपनी पत्नी से किसी बात पर उलझ गया, जिसके बाद वह मायके चली गई थी। अकेलेपन और मानसिक तनाव के बीच उसने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे डाला।
पुलिस जांच में सामने आया कि राजीव ने घटना से पहले पूरी तैयारी कर रखी थी। उसने बुधवार रात अपने धारदार हथियार को तेज किया था और वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया। घटनास्थल से खून से सना रेती और चाकू बरामद किया गया है। चार मासूमों की दर्दनाक हत्या और आत्महत्या से गांव में मातम पसरा हुआ है।
‘तुम्हें बेच दूंगा…’, धमकी देकर नाबालिग बेटियों का यौन उत्पीड़न कर रहा था पिता, अब मिली ये सजा
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक तनाव के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
उधर, भदोही में एक किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी युवक ने कथित तौर पर पीड़िता को दोबारा अगवा कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस मामले में किशोरी की मां की शिकायत पर बुधवार को कोतवाली में आशीष सरोज (23) और उसके पिता फागू राम सरोज, मां जय देवी तथा ताऊ राम प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली इलाके की एक किशोरी को आशीष सरोज ने कथित तौर पर पांच अप्रैल 2024 को अगवा कर तीन महीने तक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मांगलिक ने बताया कि इस मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सो) मधु डोगरा की अदालत में चल रही है, जहां गुरुवार को किशोरी के पिता का बयान दर्ज होना था। इस मुकदमे में पिछले माह आशीष को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई थी।